विकास कुमार
मेराल : प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में भारतीय संविधान के शिल्पकार, भारत रत्न बाबा साहेब डाॅ.भीमराव अम्बेडकर के 133 वीं जयंती समारोह का आयोजन बडे़ पैमाने पर किया गया। इस अवसर पर बामसेफ के झारखण्ड स्टेट कोआडिनेटर एवं अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कर्मचारी संघ के गढ़वा जिला अध्यक्ष रघुराई राम ने गुरु रविदास आश्रम संगवरिया स्थित बाबा साहेब डाॅ.भीमराव अम्बेडकर के प्रतिमा रजहारा,लोवादाग,हाई स्कूल मेराल,एवं बस स्टैंड मेराल स्थित बाबा साहेब डाॅ.भीमराव अम्बेडकर के प्रतिमा पर द्वीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण किया| इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए रघुराई राम ने कहा कि बाबा साहेब डाॅ. भीमराव अम्बेडकर भारतीय संविधान शिल्पकार के साथ साथ ज्ञान के प्रतिक थे। उन्होंने विपरीत परिस्थितियों में केवल ज्ञान ही अर्जीत नहीं किया, बल्कि दुनिया के श्रेष्ठम विद्वानों में एक थे। उन्होंने भारतीय संविधान के माध्यम से देश के वंचितों, दलितों, आदिवासियों, पिछडी जातियों, अल्पसंख्यकों, महिलाओं , मजलूम लोगों के लिए मुक्ति का द्वार खोला। आज भारत ही नहीं पूरी दुनिया उनका नतमस्तक है। आज उनके बताए हुए मार्ग शिक्षित, सघर्ष एवं संगठीत होकर अपने हितों की रक्षा किया जा सकता है। इस अवसर पर शिक्षक शिवनाथ राम, गौतम कुमार, लक्ष्मी राम, रविन्द्र प्रसाद गुप्ता, सुनय राम, बटेश्वर राम, मनोज राम, सुबेश्वर राम, मदन राम, वनरक्षक विनय कुमार सिंह, मटुकी सिंह, अनूज सिंह, मकरात सिंह, बसपा जिला कोषाध्यक्ष चन्द्रिका सिंह खरवार, कुन्दन चंद्रवंशी,राजेश्वर सिंह, सुभाष कुमार रबि,जमुना सिंह, हिरा प्रसाद यादव, दिलजान अंसारी, मुखिया संजय राम, रमेश राम, बसपा मेराल प्रखण्ड अध्यक्ष उमाशंकर राम, निर्मल कुमार,लालू कुमार भारती, गणेश राम, जितेन्द्र कुमार रबि, प्रभात कुमार, राहुल कुमार मनिष, जय प्रकाश कुमार, अक्षय कुमार, दिपु कुमार, संजय राम, बुद्ध प्रिय रंजन, सौरभ कुमार, विरेंद्र राम मनोज राम, पंकज कुमार, राजू कुमार, सतेन्द्र राम, सहीत सैकड़ों लोग उपस्थित थे। लोवादाग में बच्चों के बीच पठन सामग्री का वितरण किया गया।
79 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
गिरिडीह से लापता नाबालिग का शव बरामद, इलाके में सनसनीरिपोर्ट देवानंद कुमार शर्मा गिरिडीह जिले…
Report By । Chandesh kumar patel खरौंधी। वसंत पंचमी के दूसरे दिन विद्या की देवी…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड के सभागार में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया…
बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट जनता दल यूनाइटेड के पूर्व जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश…
कैंसर से डरे नहीं जानकारी और बचाव ही इलाज है : डॉक्टर पातंजली गढ़वा :…