विकास कुमार की रिपोर्ट
मेराल । प्रखंड सभागार में मंगलवार को पंचायत समिति तथा सुशासन सप्ताह को लेकर प्रखंड प्रमुख दीपमाला कुमारी की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें बीडीओ सतीश भगत के द्वारा प्रखंड कर्मियों को बताया गया की पूरे एक सप्ताह तक प्रखंड में सुशासन सप्ताह कार्यक्रम चल रहा है। इस दौरान सभी पदाधिकारी व कर्मचारी आमजनों से प्राप्त शिकायतों व आवेदन का निष्पादन तत्परता से करना सुनिश्चित करें। पंचायत समिति की बैठक में अबुआ आवास को लेकर सभी बीडीसी के द्वारा अनियमितता का मामला उठाया गया। जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की स्वीकृत 4921 आवास का जांच कर ही पैसा छोडा जाएगा। साथ ही इस कार्य में पंचायत स्वयंसेवक से कार्य नहीं कराया जाएगा। मनरेगा योजना के समीक्षा में बताया गया कि प्रखंड में कल 5236 योजनाएं संचालित हैं। जिसमें 1047 सिंचाई कूप, मेडबंदी और डीसीबी 1407, डोभा 931, शेड 147, पोषण वाटिका 9 तथा वृक्ष रोपण की 85 योजनाएं शामिल है। सभी की समीक्षा की गई। बैठक में निजी विद्यालय संचालक का मामला छाया रहा, बीडीओ ने सभी निजी विद्यालय की जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। अंचल के समीक्षा में सीओ यशवंत नायक द्वारा बताया गया कि अंचल में इस कुल म्यूटेशन का केस आया जिसमें 576 का निष्पादन किया गया शेष 270 का जांच चल रहा है। आवंटित बालू घाट से पंचायत से रसीद लेकर बालू की ढुलाई कर सकते हैं। बैठक में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए शिविर लगाने का निर्णय लिया गया। उप प्रमुख निजामुद्दीन खान ने प्रखंड में चल रहे चिमनी एट भट्ठा की सूची की मांग की। बताया गया कि पंचायत समिति मद में 77 योजनाएं ली गई थी। जिसमें 43 पूर्ण हो चुका है शेष पर कार्य चल रहा है। बैठक में थाना प्रभारी को थाना दिवस का आयोजन करने तथा अवैध शराब बनाने एवं बिक्री पर रोक लगाने का निर्देश दिया गया। वन विभाग द्वारा नील गाय तथा हाथियों से फसल की क्षतिपूर्ति के लिए फार्म उपलब्ध कराते हुए कहा गया कि एक सप्ताह में कृषक फॉर्म को पूर्ण कर विभाग में जमा करें क्षतिपूर्ति राशि दी जाएगी। अंत में 2025 वित्तीय वर्ष कैलेंडर के लिए लॉटरी के माध्यम से चार मुखिया को पंचायत समिति के लिए चयन किया गया जिसमें करकोमा, खोरीडीह तथा तीसरटेटुका शामिल है।
58 total views, 28 views today
कन्या विवाह एंड विकास सोसायटी आयोजित करेगी मेगा रक्तदान शिविरगढ़वा: कन्या विवाह एंड विकास सोसायटी…
विकास कुमार मेराल : प्रखंड सभागार में मंगलवार को पंचायत समिति तथा सुशासन सप्ताह को…
बडगड से मंटू टोप्पो की रिपोर्ट बडगड । मंगलवार को बडगड प्रखंड अंतर्गत बडगड बाजार…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। रांची वाराणसी इकोनामिक कारिडोर के तहत रमना में…
*एसडीओ ने आदिवासी बहुल बगही टोला में चौपाल लगाकर सुनीं जन समस्याएं**कैंप लगाकर समस्याएं दूर…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के मध्य विद्यालय मानदोहर के प्रधानाध्यापक शिक्षक…