अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट
रमना। रांची वाराणसी इकोनामिक कारिडोर के तहत रमना में बन रहे फोरलेन बाईपास और सड़क चौड़ीकरण के लिए अधिग्रहण किए गए भूमि के मुआवजा प्राप्त करने के बाद भी पक्का और कच्चा निर्माण नही हटाने पर मंगलवार को दुसरे दिन भी बुलडोजर चला।सीआई राजकुमार सिंह,राजस्व उपनिरीक्षक रामरक्षा सिंह,अमीन कुंदन कुमार ठाकुर,सुरक्षा बल और एनएच निर्माण कंपनी के कर्मीयों के उपस्थिति में ब्लाक मोड़ से सिरियाटोंगर तक अभियान चलाकर फोरलेन निर्माण में अधिग्रहण किए हुए भूमि पर पक्का और कच्चा निर्माण को जेसीबी मशीन के सहयोग से हटाया।अभियान के दौरान सुरक्षा के व्यापक प्रबंद किया गया था।हलांकि निर्माण हटाने के दौरान मुआवजा भूगतान कि विसंगतियों को लेकर प्रभावित रैयत मुखर रहे।सीआई राजकुमार सिंह ने कहा कि वैसे रैयत जिनका भूमि अधिग्रहण के बाद भूमि और निर्माण का मुआवजा का भूगतान कर दिया गया है।इसके बावजूद निर्माण को नही हटा रहे है।ऐसे में फोरलेन का निर्माण प्रभावित हो रहा था।भुगतान प्राप्त करने के बाद भी निर्माण नही हटाने वाले प्रभावित रैयतो को चिन्हित करते हुए निर्माण हटाने का सूचना दिया गया था।कुछ मोहलत भी दिया गया है।निर्माण नही हटाने की स्थिति में प्रशासन बाध्य हो कर निर्माण हटाते हुए खर्च की वसूली करेंगी।
88 total views, 16 views today
कन्या विवाह एंड विकास सोसायटी आयोजित करेगी मेगा रक्तदान शिविरगढ़वा: कन्या विवाह एंड विकास सोसायटी…
विकास कुमार मेराल : प्रखंड सभागार में मंगलवार को पंचायत समिति तथा सुशासन सप्ताह को…
विकास कुमार की रिपोर्ट मेराल । प्रखंड सभागार में मंगलवार को पंचायत समिति तथा सुशासन…
बडगड से मंटू टोप्पो की रिपोर्ट बडगड । मंगलवार को बडगड प्रखंड अंतर्गत बडगड बाजार…
*एसडीओ ने आदिवासी बहुल बगही टोला में चौपाल लगाकर सुनीं जन समस्याएं**कैंप लगाकर समस्याएं दूर…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के मध्य विद्यालय मानदोहर के प्रधानाध्यापक शिक्षक…