ज़िला ब्यूरो अरमान खान
मामला गढ़वा जिले के नगर उंटारी थाना क्षेत्र अंतर्गत मरचवार गांव का है जहां एक युवक अपने पिता और भाई को मार डाला,इतनी बड़ी घटना को अंजाम देने कारण बहुत ही छोटा है। युवक पुत्र राकेश पासवान पिता और भाई का अचानक दुश्मन कैसे बन बैठा, आखिर क्यों उसने अपने ही पिता भाई की हत्या कर दी।
घर में एक बाइक की ख़रीदी हुई थी, जिसका क़िस्त भरा जा रहा था, उक्त बाइक में हिस्सेदारी और क़िस्त को चुकता करने को ले कर परिवार में अक्सर बहस हुआ करता था, बीते रात को एक बार फ़िर दोनो भाई राकेश और राणा के बीच बहस शुरू हुआ जो कुछ ही देर में हाथापाई में बदल गया, दोनों भाइयों को आपस में उलझता देख पिता नंदू पासवान दोनो को समझाने पहुंचे, राणा ने पिता की बातों को माना और वो अलग हो गया,लेकिन इस बीच राकेश और ज़्यादा आक्रोशित हो गया और उसने पास में पड़े डंडे को उठा लिया, पिता और भाई के ऊपर ताबड़तोड़ प्रहार किया, दोनो गंभीर रूप से घायल हो गए, उधर घर के महिलाओं की चीख पुकार सुन गांव के लोग पहुंचे और दोनों घायल पिता पुत्र को इलाज़ वास्ते अस्पताल पहुंचाया, ईलाज के दौरान दोनों की मौत हो गयी।
घटना की सूचना मिलते ही बंशीधर नगर के कर्मनिष्ठ थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिए और भेजने के साथ साथ थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार ने जांच शुरू कर दी और आरोपी राकेश पासवान को गिरफ़्तार कर लिया गया।
482 total views, 1 views today
Report By । Chandesh kumar patel खरौंधी। वसंत पंचमी के दूसरे दिन विद्या की देवी…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड के सभागार में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया…
बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट जनता दल यूनाइटेड के पूर्व जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश…
कैंसर से डरे नहीं जानकारी और बचाव ही इलाज है : डॉक्टर पातंजली गढ़वा :…
गढ़वा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम करेगी जांचगढ़वा के दीपुआं मुहल्ले में…
रिपोर्ट - चंदेश कुमार पटेल (न्यूज कोर्डिनेटर हेड) खरौंधी : वसंत पंचमी के दूसरे दिन…