श्री बंशीधर नगर :- नगर पंचायत के शहरी क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने हेतु नगर पंचायत कार्यालय में श्री बंशीधर नगर के प्रसिद्ध सोशल मीडिया संचालक, प्रशिक्षण केंद्र तथा चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के बीच एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमे मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए अपने स्तर से लोगो को जागरूक कराने पर चर्चा की गई। सोशल मीडिया संचालकों को बताया गया कि आप वीडियो, एनीमेशन तथा अपने ब्लॉग के जरिए युवा वर्ग को वोट देने के लिए जागरूक करें, वही प्रशिक्षण केंद्रों के संचालकों से महिला वर्ग को वोट देने के लिए जागरूक करें जिससे महिला का वोट प्रतिशत में बढ़ोतरी आए। वही चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष व सदस्य से भी अनुरोध किया गया है कि आप 13 मई को वौतनिक अवकाश की घोषणा करें जिस से दुकानों में दैनिक वेतन पर काम करने वाले युवा वोट देने से वंचित ना रहें। नगर प्रबंधक प्रमेय मंडिलवार ने बताया की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सह सचिव के रवि कुमार के निर्देशानुसार सभी सोशल मीडिया संचालक, ब्यूटी पार्लर संचालक, व्यापारी संघ, समाजसेवी से एक बैठक कर उनके माध्यम से शहरी क्षेत्रों में वोट प्रतिशत को बढ़ाने में मदद ली जाए। मौके पर नगर प्रबंधक रवि कुमार, पप्पू पांडे, उज्जवल विश्वकर्मा, बब्लू कुमार, अभिषेक चौबे, जिया सोनी, नीरज सिंह, राजन सोनी, राजीव कमलापुरी आदि मौजूद थे।
124 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…
शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करते युवा समाजसेवी एवं अन्य रिपोर्ट –अनुमंडल ब्यूरो अमित वर्मा मझिआंव बिश्रामपुर…
विकास कुमार की रिपोर्ट मेराल । प्रखंड सभागार में अन्नदाता महोत्सव में बीडीओ सतीश भगत…
कन्या विवाह एंड विकास सोसाइटी की एक और अनूठी पहल सामूहिक विवाह 19 फरवरी को,पंजीकरण…