गढ़वा जिला में अजीबो गरीबी मामला प्रकाश में आया है।
एक बच्चा का पिता पर लड़कियों का फोटो लेने और ब्लैकमेल करने का आरोप लगा है। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
रंका अनुमंडल क्षेत्र के रंका पंचायत के बरहबिगहवा क्षेत्र निवासी शमशेर आलम को लड़कि का फोटो खींचकर वायरल करने के अपराध में रंका थाना प्रभारी रामेश्वर उपाध्याय ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
घटना के संबंध में थाना प्रभारी रामेश्वर उपाध्याय ने बताया कि शमशेर एक बच्चे का पिता है, इसके बावजूद भी वह भोले भाले लड़कियों का फोटो खींचकर उसे ब्लैकमेल करना तथा उसके फोटो को वायरल करना इसका स्वभाव बन गया था। जिससे आसपास की लड़कियां भयभीत एवं तंग रहती थी। इस बात की जानकारी जैसे ही रंका थाना प्रभारी रामेश्वर उपाध्याय को मिला उन्होंने उक्त युवक को पकड़ने के लिए अपने गुप्तचरों की टीम लगा दी और उसे पुलिस के हाथों गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
थाना प्रभारी के अनुसार उक्त युवक पर रंका थाना कांड संख्या 26/22 दिनांक 01-03-2022 धारा 509/509(B) भा0द0वि0 एवं 08 पोक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया है। अभियुक्त शमशेर आलम उर्फ समीर आलम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
377 total views, 2 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…