पूर्व विधायक श्री सत्येंद्र नाथ तिवारी जी ने बताया कि पूरे विधानसभा में भ्रष्टाचार चरम पर है और इसके लिए जिम्मेवार यहां के वर्तमान दारू एवं पानी मंत्री के साथ-साथ राजा, सामंती ताकते समेत क्रिमिनल, गुंडा, अपराधी, भू माफिया, बिचौलिया हैं, जिनको मैं अपने 10 साल के कार्यकाल में ठंढा बस्ता में बंद करने का काम किया था।
आज वैसे सभी लोग बेखौफ खुले सड़क पर विचरण कर रहे हैं और आम गरीब-गुरबा, शरीफ व्यक्ति एवं व्यवसायी भय के माहौल में जीने को बेबस एवं लाचार हैं।
वैसे लोग जिन्होंने 2019 के चुनाव में गरीब-गुरबा, भोले भाले लोगों का वोट ठग करके, मिथिलेश ठाकुर जी अच्छे व्यक्ति हैं, यह कह करके जो वोट दिलाने का काम किया था, भगवान वैसे लोगों को कभी माफ नहीं करेगा। आज रामकंडा के हरहे पंचायत के सभी गांव में मिल रहे अपार जन समर्थन के मद्देनजर मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि कोई राजा महाराजा, सामंती तकतें या समाज के बैड एलिमेंट इस बार चाह कर भी सत्येंद्र नाथ तिवारी को चुनाव में रोक नहीं पाएंगे।
मैं आम बंधुओ से निवेदन करूंगा कि आप थोड़ा धैर्य बनाए रखें। अंधेरा है लेकिन निश्चित ही छटेगा और मात्र दो-तीन माह का इंतजार करिए। सभी अवांछित लोगों का जो असली ठिकाना है, मैं आपके सहयोग से उन्हें वहां पहुंचाने का काम अवश्य करूंगा।
मैं गढ़वा को पूर्ववत जैसे 10 साल के मेरे नेतृत्व, कार्यकाल में आजाद था, फिर से वैसे ही आजाद कराऊंगा।
174 total views, 3 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। रांची वाराणसी इकोनामिक कारिडोर के तहत रमना में…
*एसडीओ ने आदिवासी बहुल बगही टोला में चौपाल लगाकर सुनीं जन समस्याएं**कैंप लगाकर समस्याएं दूर…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के मध्य विद्यालय मानदोहर के प्रधानाध्यापक शिक्षक…
ज़ाहिद फैंस क्लब में नौकरी का शानदार मौका: ऑफिस और फील्ड वर्क के लिए करें…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…