चिनिया से अफजल मंसूरी की रिपोर्ट
चिनिया। चिनिया प्रखंड मुख्यालय परिसर में शुक्रवार को में मगही एवं भोजपुरी भाषाओं को सभी जिलों में सरकारी स्थानीय नियुक्तियों की स्थानीय भाषाओं की भाषा सूची में दर्ज कराने तथा जे एस एस सी एवं एवं जे पी एस सी की राज्य स्तरीय भाषा सूची में दर्ज कराने की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। जिसमें प्रखंड क्षेत्र से काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया और आए हुए सभी लोगों ने बारी-बारी से अपने मंतव्य को रखा वही धरना प्रदर्शन में आए अधिकतर युवाओं ने भोजपुरी मगही को पूरे झारखंड की स्थानीय भाषा घोषित करो, हमारे बच्चों का भविष्य बर्बाद मत करो, भाषाई खिलवाड़ बंद करो, आदि के नारे भी लगा रहे थे एवं आए हुए सभी के हाथों में लिखित स्लोगन के साथ तखती भी थे ।
धरना प्रदर्शन में आए हुए लोगों ने पलामू जिला में मगही एवं भोजपुरी भाषा को जिला स्तर की सरकारी नियुक्तियों की भाषा सूची में दर्ज कराने के लिए माननीय मुख्यमंत्री महोदय एवं माननीय मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर का आभार व्यक्त करते हुए कहा की भोजपुरी एवं मगही भाषा को राज्य स्तरीय भाषा सूची में दर्ज किया जाए । साथ ही लोगों ने कहा कि जे एस एस सी तथा जेपीएससी की नियुक्ति हेतु भाषा सूची में मगही तथा भोजपुरी भाषाओं को स्थान नहीं दिया गया है इसे पूरे राज्य के युवाओं बेरोजगारों में काफी हताशा एवं निराशा है हम लोग यह मांग करते हैं कि राज्य स्तरीय नियुक्ति की भाषा सूची में मगही और भोजपुरी को दर्ज कराने की कार्रवाई की जाए तथा उपरोक्त मांगों की पूर्ति हेतु यथाशीघ्र समुचित आदेश निर्गत करने की कृपा की जाए । नहीं तो हम लोग बाध्य होकर सड़क पर उतरेंगे और उग्र आंदोलन करेंगे । प्रदर्शन के बाद लोगों के द्वारा चिनिया प्रखंड विकास पदाधिकारी कालिदास मुंडा को ज्ञापन भी सौंपा गया। मौके पर रविंदर सिंह, सतवंत यादव, रमेश यादव,हरिओम यादव,सत्यम गुप्ता,मंतोखि सिंह, अभिनंदन गुप्ता,लालेश्वर सिंह,देवदत्त यादव,दिनेश सिंह,नागेंद्र यादव,कान्हाई यादव, अखिलेश यादव उमेश यादव, नंदू सिंह ,भीम सिंह, सहित कई लोग उपस्थित थे ।
370 total views, 2 views today
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…
शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करते युवा समाजसेवी एवं अन्य रिपोर्ट –अनुमंडल ब्यूरो अमित वर्मा मझिआंव बिश्रामपुर…