गढ़वा। गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के डंडा प्रखंड के ग्राम भिखही, टोला पपरवा, छपरदगा में सोमवार को आयोजित जनता संवाद कार्यक्रम में इन पंचायतों से विभिन्न गावों के 200 से अधिक लोग दूसरे राजनीतिक दलों को छोड़कर झारखंड मुक्ति मोर्चा में शामिल हो गये। कार्यक्रम में मुुख्य अतिथि के रूप में शामिल गढ़वा विधायक झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने सभी को माला एवं पार्टी का पट्टा पहनाकर झामुमो में शामिल किया। साथ ही मंत्री ने सभी लोगों को अपने-अपने क्षेत्र में झारखंड सरकार के कार्यां एवं संचालित जनहित की योजनाओ की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने की बात कही।
मौके पर मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि पूरे राज्य में झारखंड सरकार अपने बल बूते पर विकास कार्य कर रही है। केंद्र सरकार ने राज्य के हिस्से का गरीबों का अनाज एवं आवास बंद कर दिया। फिर भी राज्य सरकार सभी जरूरतमंदों को ग्रीन राशन कार्ड बनाकर राशन दे रही है। साथ ही गरीबों को अबुआ आवास भी उपलब्ध करा रही है। मंत्री ने कहा कि पूरे राज्य की जनता केंद्र की करतूतों को अच्छी तरह से समझ चुकी है। आगामी विधानसभा चुनाव में जनता इसका मुंहतोड़ जवाब देगी। पार्टी में शामिल होने वालों में मुख्य रूप से श्वेता देवी, सरिता देवी, कलावती देवी, पुनीता देवी, लाखो देवी, सीमा देवी, लीलावती कुंअर, रिंकी देवी, बबलू चौधरी, रवि कुंअर, रामजन्म चौधरी, चंदन कुमार, महेंद्र चौधरी, छत्रधारी चौधरी, गीता देवी, पार्वती देवी आदि का नाम शामिल है। मौके पर झामुमो जिलाध्यक्ष तनवीर आलम, सचिव मनोज ठाकुर, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रेखा चौबे, कामेश्वर चौधरी, बिरेंद्र चौधरी, अनिल ठाकुर, सुनीता देवी, हरिहर ठाकुर, कबूतरी देवी, जमुना चौधरी, अंबिका चौधरी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
63 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…