अनुमण्डल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना -पिछले दिनों रांची में भाजपा कार्यकर्ताओ आयोजित सम्मेलन मे भवनाथपुर के विधायक व भाजपा नेता भानुप्रताप शाही के दिए गए बयान के बाद राजनीति गर्म हो गई है। ब्यान को आदिवासी असमिता से जोड़ा जा रहा है।इसी आलोक में मंगलवार को रमना थाना में भानुप्रताप शाही पर मामला दर्ज कराया गया है।थाना क्षेत्र के बहीयार कला निवासी राजेंद्र उरांव ने भानुप्रताप शाही के खिलाफ रमना थाना में आवेदन दिया है।दिए गए आवेदन के राजेद्र ने आरोप लगाया है कि रांची में पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन मे विधायक भानुप्रताप शाही ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को आदिवासी होने के कारण अपने संबोधन में गट्टा पकड़ कर कुर्सी से उतारने की बात कहते हुए अपने कार्यकर्ताओ से भी बार बार हामी भरवाते है।इस प्रकार के कृत आदिवासी मुख्यमंत्री को अपमानित करने के उदेश्य से किया गया है।जिसका प्रशासरण इंटरनेट मीडिया के साथ साथ क्षेत्रिए और राष्ट्रीय मीडिया में भी हुआ है।मैने भी एक समाचार चैनल के एक्स प्लेटफार्म पर देखा है।एक आदिवासी मुख्यमंत्री के संदर्भ में कही गई बातो से आदिवासी समुदाय आहत और रोष मे है।इस प्रकार के व्यान से आदिवासी और गैर आदीवासी समुदाय मे वर्ग संघर्ष का खतरा बढ़ सकता है।इधर रमना थाना ने एससी/एसटी व आईटी एक्ट सहीत कई धाराओं मे मामला दर्ज किया है।पुलिस इंस्पेक्ट रत्न कुमार सिंह मामले की जांच कर रहे है
659 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…