फिर एक बार सरकार आपके द्वार कार्यक्रम कल 30 अगस्त से
परवेज आलम छतरपुर अनुमंडल ब्यूरो की रिपोर्ट
पलामू, झारखंड सरकार के द्वारा फिर एक बार आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम कल 30 अगस्त से पुरे राज्य के हरेक पंचायत में तिथिवार लगेगा जो 15 सितंबर तक यह कार्यक्रम चलेगा ,यह कार्यक्रम झारखंड के तीसरा चरण होगा इस कार्यक्रम से राज्य भर में बड़े पैमाने पर मामले का निपटारा हुआ है,
सरकार आपके द्वार कार्यक्रम से लोगों को अबुआ आवास योजना ,साबित्री बाई फुले योजना वृद्धावस्था पेंशन जैसे कई योजनाओं का लाभ बहुत आसानी से आम लोगों को राज्य भर में मिला था , झारखंड सरकार ने फिर एक सारे सरकारी मुलाजिमों को गांव में जाकर लोगों की समस्या सुनने एवं निराकरण के लिए सरकार आपके द्वार कार्यक्रम लगा रही हैं ,बीस सूत्री अध्यक्ष सह जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष उदय पासवान ने बताया कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम से लोगों की लाभ मिला है चाहे अबुआ आवास योजना हो या सावित्रीबाई फुले योजना , वृद्धावस्था पेंशन मुख्यमंत्री पशुधन योजना का लाभ आम लोगों को बड़े पैमाने पर मिला है ,उधर बीस सूत्री सदस्य सह कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष परवेज आलम ने कहा कि झारखंड सरकार के द्वारा सरकार आपके द्वार कार्यक्रम यह तीसरा चरण है पहले दो चरण में हुए कार्यक्रम का परिणाम यह है कि आज लोगों को हरेक पंचायत में दो सौ से तीन सौ अबुआ आवास योजना का लाभ मिला है जो लोग आवास बना रहे हैं वहीं वर्ग आठ ,नौ,दस के लड़ियों को सावित्रीबाई फुले योजना के तहत पांच हजार रुपए से बीस हजार रुपया तक बहुत आसानी से सिधे उनके खाते में पहुंचा अगर वृद्धावस्था पेंशन योजना के बात करें तो झारखंड ने देश का ऐसा राज्य है जहां जिनकी उम्र 60 वर्ष हो गया उन्हें पेंशन दिया गया और आज कोई पंचायत में पेंशन के लिए कोई वृद्ध नहीं है और अभी महिलाओं के लिए 21 वर्ष से 50 वर्ष तक के सभी महिलाओं को मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना के तहत महज 15 दिनों में सभी महिलाओं के खाते में पैसा डाले गए , नौडीहा बाजार प्रखंड में कल 30 अगस्त को लक्ष्मीपुर पंचायत,31 अगस्त को विशुनपुर पंचायत,2 सितंबर को नावाटांड़,3 सितंबर को चेराई 2,4 सितंबर को नामुदाग,5 को तरीडीह,6 को खैरादोहर ,9 को सरईडीह ,10 को शाहपुर ,11 को करकटा,12 को डगरा,13 को ललगाड़ा पंचायत में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम लगेगा
740 total views, 2 views today
Report By । Chandesh kumar patel खरौंधी। वसंत पंचमी के दूसरे दिन विद्या की देवी…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड के सभागार में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया…
बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट जनता दल यूनाइटेड के पूर्व जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश…
कैंसर से डरे नहीं जानकारी और बचाव ही इलाज है : डॉक्टर पातंजली गढ़वा :…
गढ़वा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम करेगी जांचगढ़वा के दीपुआं मुहल्ले में…
रिपोर्ट - चंदेश कुमार पटेल (न्यूज कोर्डिनेटर हेड) खरौंधी : वसंत पंचमी के दूसरे दिन…