परवेज आलम की रिपोर्ट
पलामू। सरकार आपके द्वार कार्यक्रम 30 अगस्त से चलते हुए आज चौथा दिन नौडीहा बाजार प्रखंड के चेराई 2 पंचायत में लगा आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम, कार्यक्रम में निरीक्षण करने पहुंचे उप समाहर्ता पदाधिकारी ( LR,DC) विजय केरकेट्टा उन्होंने सभी विभागों के पदाधिकारियों को कहा कि केवल आवेदन ही नहीं लेना है बल्कि जो आवेदन आॅन स्पाॅट निष्पादन होने लायक है उसे तुरंत करें , गौरतलब है कि नौडीहा बाजार प्रखंड में तीन पंचायत में हुए कार्यक्रम में करीब 2791 लोगों ने आवेदन दिया है और निष्पादन की संख्या बहुत कम है इसलिए जो आवेदन आॅन स्पाॅट निष्पादन करने लायक है उसे हर हाल में करें , वहीं बीस सूत्री सदस्य परवेज आलम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जो विभाग के अधिकारी शिविर के प्रतिनियुक्त किए गए हैं वे लोगों को अपने अपने विभागों के जानकारी लोगों को दे चुकी ग्रामीण क्षेत्र के लोग जानकारी के आभाव में योजनाओं से वंचित हो रहे हैं
, शिविर में ज्यादा तर आवेदन अबुआ आवास का आ रहा है
नौडीहा बाजार में अब एक हजार से ज्यादा आवेदन अबुआ आवास के लिए लोगों ने किया है ,
शिविर में कई परिसंपत्तियों का भी वितरण किया जेएसपीएल के द्वारा सखी मंडलो के दिदीयो के बीच करीब साढ़े तीन लाख रुपए का ऋण का चेक दिया एवं समुहो के महिलाओं को आई कार्ड भी दिया , और आपूर्ति विभाग के द्वारा धोती साड़ी का वितरण किया गया
कार्यक्रम में उपस्थित LRDC विजय केरकेट्टा, प्रमुख रेशम कुमारी,बीस सूत्री सदस्य परवेज आलम,प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी प्रमोद कुमार, जेएसपीएल के बीपीएम सुनिल कुमार, पंचायती राज पदाधिकारी विनोद कुमार रवि प्रखंड बड़ा बाबू पंकज कुमार, पंचायत समिति सदस्य फुलवा देवी, के साथ सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे ,उधर बीडीओ शोभम बेला टोपनो मैडम को प्रशिक्षण में चले जाने के कारण वो कार्यक्रम में उपस्थित नहीं थे।
163 total views, 2 views today