अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट
रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत सचिवालय में शनिवार को आपकी योजना- आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम संपन्न हुआ।जिमसे 13 योजनाओं के विभिन्न जरुरमंदो ने 653 आवेदन दिया।अबुआ आवास के स्टाल पर आवेदको की भीड़ उमड़ पड़ी।सर्वाधिक आवेदन 466 अबुआ आवास के प्राप्त हुए।मंईया संम्मान योजना के लिए 40, अबुआ स्वास्थ सुरक्षा योजना के 56 आवेदन प्राप्त हुए।आवेदनों को संबंधित विभाग और अधिकारियों को अग्रसारित करते हुए अविलंब निष्पादन का निर्देश दिया गया। शिविर का उद्घाटन प्रमुख करुणा सोनी,सीओ सह बीडीओ बासुदेव राय,मुखिया अनीता देवी, देवी,पंसस सुर्यदेव राम,विधायक प्रतिनिधि पंकज सिंह ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्जवलित कर किया।करुणा सोनी ने कहा कि प्रदेश सरकार जनता के द्वार पर पहुंच कर लोगो की समस्या का सामाधान कर रही है।इसके पहले भी इस प्रकार के आयोजन के माध्यम से सरकार लोगो को राहत देने का काम कर किया है।उन्होंने कहा कि शिविर में लोगो के द्वारा दिए जा रहे आवेदन पर तत्काल काम हो इसके लिए प्रशासन को सजगता से काम करने की आवश्कता है।उन्होंने कहा कि महिला ,बालिका,छात्र-छात्राए के साथ सभी आयु वर्ग के लोगो के लिए सरकार योजना चला रही है।इसका लाभ तभी सभी लोगो को मिल पाएगा जब अधिकारी-पदाधिकारी सजग होगे।मौके पर पंचायती राज पदाधिकारी विक्रांत कुमार,नाजीर रामानुज शुक्ल,सीआई राज कुमार सिंह,राजस्व उप निरीक्षक सीताराम बढ़ाईक,कुंदन कुमार ठाकुर,श्रीकांत मेहता,राहुल प्रकाश सहीत सभी प्रखंड और अंचल के सभी कर्मी उपस्थित थे।
198 total views, 1 views today
बडगड से मंटू टोप्पो की रिपोर्ट बडगड । मंगलवार को बडगड प्रखंड अंतर्गत बडगड बाजार…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। रांची वाराणसी इकोनामिक कारिडोर के तहत रमना में…
*एसडीओ ने आदिवासी बहुल बगही टोला में चौपाल लगाकर सुनीं जन समस्याएं**कैंप लगाकर समस्याएं दूर…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के मध्य विद्यालय मानदोहर के प्रधानाध्यापक शिक्षक…
ज़ाहिद फैंस क्लब में नौकरी का शानदार मौका: ऑफिस और फील्ड वर्क के लिए करें…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…