विनोद पटेल की रिपोर्ट
धुरकी। विधानसभा चुनाव को लेकर जिले के एसपी दीपक कुमार पांडेय के निर्देश पर धुरकी पुलिस एक्शन मोड में है। पुलिस लगातार अभियान चलाकर शराब तस्करों, फिरारियो/ वारंटियों एवं अन्य तस्करों पर शिकंजा कस रही है। इसी कड़ी में शुक्रवार को रात्रि में धुरकी थाना प्रभारी उपेन्द्र कुमार के नेतृत्व में धुरकी पुलिस ने थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में अभियान चलाकर गिरफ्तारी के डर से भागे फिर रहे वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस बाबत थाना प्रभारी उपेन्द्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस अधीक्षक गढ़वा के निर्देशानुसार रात्रि में अलग अलग टीम का गठन कर वारंटी/फिरारी की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया गया था जिस क्रम में 1.शम्भु भुईयां, पिता स्व0- बचरु भुईयां, 2.मानिकचन्द्र भुईयां पिता स्व0- भिखारी भुईयां दोनो सा0- चैनपुर 3.जितन भुईयां पिता स्व- रामनन्दन भुईयां 4. लक्ष्मण भुईयां पिता – नन्हकु भुईयां दोनो सा0- बरसोती 5.प्रेम प्रजापति पिता मुनी प्रजापती 6. राकेश प्रजापति पिता – मुनी प्रजापति 7.फुलमोहम्मद अंसारी पिता अमीर मियां, सा0- खाला 8.राजेश परहिया पिता नन्हु परहिया 9. राजेश परहिया पिता रामप्रसाद परहिया दोनो सा0- पचफेडी सभी सा0- थाना –धुरकी जिल –गढवा कुल 9 वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। थाना प्रभारी ने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस पूरी तरह सख्त है, गिरफ्तारी के डर से भागे फिर रहे किसी भी वारंटी / फिरारी को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा, वे कहीं भी छिप के रहेंगे उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा इसलिए वे अविलंब आत्मसमर्पण कर दें। इस तरह का छापामारी जारी रहेगी। बता दूं की दो दिन पहले भी धुरकी पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजी थी। छापामारी दल में धुरकी थाना के सब इंस्पेक्टर सुनील राम, बिकू रजक, एएसआई शैलेंद्र कुमार यादव, संजय सिंह सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।
81 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…