बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार कीरिपोर्ट
आज डीएवी शताब्दी पब्लिक स्कूल में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई.
कार्यक्रम के शुभारंभ में नेताजी के चित्र पर विद्यालय के वरीय शिक्षक श्री ओम प्रकाश सिंह एवं अन्य सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने पुष्प अर्पण किया । तत्पश्चात नेताजी की जयंती युवाओं के लिए किस प्रकार प्रासंगिक है ,इस विषय पर शिक्षक श्री प्रवीण कुमार पाण्डेय ने अपने विचार व्यक्त किए.
उसके बाद अंग्रेजी शिक्षक श्री विभूति भूषण शाहू ने नेताजी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा दिए गए नारे “तुम मुझे खून दो ,मैं तुम्हें आजादी दूंगा ।” जय हिंद , आदि को बच्चों को बताया । इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक श्री ब्रजेंद्र कुमार सिंह ने देशभक्ति गीत ”ऐ मेरे वतन के लोगों” गाकर सभी को देश प्रेम से रोमांचित कर दिया । नौवीं के छात्र मयंक कुमार ने नेताजी की जयंती पर बड़ा ही सुंदर और ओजपूर्ण भाषण प्रस्तुत किया तथा देशभक्ति से ओतप्रोत कविता पाठ किया.
शिक्षक श्री सौकत अली ने अपनी शायरी से खूब तालियां बटोरी .नेताजी के परिधान में मंच पर कक्षा पांचवीं के विक्रम कुमारने कहा किमैं केवलनेताजी सुभाष चंद्र बोस के परिधान को हीनहीं धारण किया हूं अपितु वो मेरे आदर्श(आइडियल) भी हैं ।
गत दिवस अनुमंडल स्तर पर हुए विभिन्न भाषण,सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता,आदि के दर्जनों विजेता छात्र-छात्राओं को भी मंच पर शिक्षकों ने आशीर्वाद व शुभकामनाएं प्रदान किया।विद्यालय के प्राचार्यश्री राजेंद्र सचदेवा ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर बच्चों को शुभकामनाएं दी तथा विजेता छात्र-छात्राओं को अपना आशीर्वचन दूरभाष के माध्यम से देते हुए कहा कि मैं अपने विद्यालय के प्रत्येक बच्चों से यह अपेक्षा करता हूं कि वे इसी प्रकार जहां भी जिस मंच पर जाएं अपने माता-पिता ,हम सभी शिक्षकों व विद्यालय के नाम को रोशन करें।इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक श्री जयशंकर तिवारी, सूरज कुमार सिंह, संजय कुमार राय,अनिल कुमार द्विवेदी,मुकुंद राय, शबनम खातून,नेहा पांडे,वैभव कुमार विश्वकर्मा,प्रमोद कुमार, राजकुमार दुबे,विजय शंकर दुबे आदि उपस्थित रहे ।
138 total views, 1 views today
विधायक गोदरमाना पहुंच मृतकों के परिजनों को बंधाया ढांढ़स, आर्थिक मदद कीगढ़वा। गढ़वा विधायक सह…
ब्यूरो रिपोर्ट अरमान खान श्री बंशीधर नगर : होली एवं रमजान को शांतिपूर्ण तरीके से…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना ।होली और रमजान को लेकर पुलिस प्रशासन ने…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना ।होली और रमजान को लेकर पुलिस प्रशासन ने…
जिला ब्यूरो ग्रामीण सुनील कुमार की रिपोर्ट बिशुनपुरा(गढ़वा):- होली और रमजान के मद्देनजर क्षेत्र में…
गढ़वा । झारखंड दृष्टि न्यूज का होली मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित विद्या स्वीट्स एंड रेस्टोरेंट…