0 0
Read Time:3 Minute, 31 Second

बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार कीरिपोर्ट

आज डीएवी शताब्दी पब्लिक स्कूल में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई.

कार्यक्रम के शुभारंभ में नेताजी के चित्र पर विद्यालय के वरीय शिक्षक श्री ओम प्रकाश सिंह एवं अन्य सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने पुष्प अर्पण किया । तत्पश्चात नेताजी की जयंती युवाओं के लिए किस प्रकार प्रासंगिक है ,इस विषय पर शिक्षक श्री प्रवीण कुमार पाण्डेय ने अपने विचार व्यक्त किए.

उसके बाद अंग्रेजी शिक्षक श्री विभूति भूषण शाहू ने नेताजी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा दिए गए नारे “तुम मुझे खून दो ,मैं तुम्हें आजादी दूंगा ।” जय हिंद , आदि को बच्चों को बताया । इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक श्री ब्रजेंद्र कुमार सिंह ने देशभक्ति गीत ”ऐ मेरे वतन के लोगों” गाकर सभी को देश प्रेम से रोमांचित कर दिया । नौवीं के छात्र मयंक कुमार ने नेताजी की जयंती पर बड़ा ही सुंदर और ओजपूर्ण भाषण प्रस्तुत किया तथा देशभक्ति से ओतप्रोत कविता पाठ किया.

शिक्षक श्री सौकत अली ने अपनी शायरी से खूब तालियां बटोरी .नेताजी के परिधान में मंच पर कक्षा पांचवीं के विक्रम कुमारने कहा किमैं केवलनेताजी सुभाष चंद्र बोस के परिधान को हीनहीं धारण किया हूं अपितु वो मेरे आदर्श(आइडियल) भी हैं ।
गत दिवस अनुमंडल स्तर पर हुए विभिन्न भाषण,सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता,आदि के दर्जनों विजेता छात्र-छात्राओं को भी मंच पर शिक्षकों ने आशीर्वाद व शुभकामनाएं प्रदान किया।विद्यालय के प्राचार्यश्री राजेंद्र सचदेवा ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर बच्चों को शुभकामनाएं दी तथा विजेता छात्र-छात्राओं को अपना आशीर्वचन दूरभाष के माध्यम से देते हुए कहा कि मैं अपने विद्यालय के प्रत्येक बच्चों से यह अपेक्षा करता हूं कि वे इसी प्रकार जहां भी जिस मंच पर जाएं अपने माता-पिता ,हम सभी शिक्षकों व विद्यालय के नाम को रोशन करें।इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक श्री जयशंकर तिवारी, सूरज कुमार सिंह, संजय कुमार राय,अनिल कुमार द्विवेदी,मुकुंद राय, शबनम खातून,नेहा पांडे,वैभव कुमार विश्वकर्मा,प्रमोद कुमार, राजकुमार दुबे,विजय शंकर दुबे आदि उपस्थित रहे ।

About Post Author

navneetkumar27828

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

 

You missed