धुरकी प्रखंड से बिनोद पटेल की रिपोर्ट
धुरकी थाना क्षेत्र अंतर्गत खाला पंचायत के कछरवा टोला में ईट भठे के निकट अपने मां-बाप का इकलौता 7 वर्षीय बालक की मौत इंजन लगे ट्रैक्टर की टाली से दबने के बाद उक्त बालक ने तुरंत घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया यह घटना सोमवार की शाम 6:00 बजे की बताई जा रही है इधर ट्रैक्टर के दबने के बाद मौत होने की सूचना मिलने के बाद पास पड़ोस महिला व पुरुष एवं बच्चों की भीड़ मृतक बालक के घर जुट गई वहीं घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों और मृतक के घर जुटी भीड़ ने बताया कि मेरी तक बालक गांव के ही कछरवा टोला निवासी तौकीर अंसारी का इकलौता पुत्र अमजद अंसारी था और वह अपने उम्र के बच्चों के साथ बांग्ला ईट का भट्टा के निकट खेल रहा था इसी दौरान ईंट भट्ठे में आग लगाने के लिए मजदूर भट्ठे के दीवार को चारों तरफ से कोयला से पैक करने के बाद मिट्टी से लिपाई पुताई कर रहे थे वही ईट भट्ठा का दीवार की ऊंचाई तक लिपाई पुताई करने के लिए सिढ्ढी के जगह मजदूर ट्रैक्टर की ट्राली पर सवार होकर चारों तरफ दीवार का पुताई कर रहे थे इसी दौरान ट्रैक्टर का चालक भट्टे के दीवार के चारों तरफ लिपने के क्रम में ट्रैक्टर को आगे पीछे करते हुए चल रहा था और तौकीर अंसारी का इकलौता पुत्र अमजद ईट भटा के पास बच्चों के साथ खेल रहा था तभी ट्राली लगे ट्रैक्टर के बड़े चक्कों की चपेट में वह आ गया और उसकी मौत घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
इधर घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सदानंद कुमार मृतक बालक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है
855 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…