बसंत पंचमी पर्व को लेकर की गई शांति समिति की बैठक, डीजे रहेगा पूरी तरह प्रतिबंध
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट
रमना । रमना थाना परिसर के सभागार भवन में सरस्वती पूजा (बसंत पंचमी) को लेकर शांति समिति की बैठक की गई.जिसकी अध्यक्षता सीओ विकास पांडे ने की। इस अवसर पर सीओ विकास पांडेय ने कहा कि माननीय न्यायालय के निर्देशानुसार किसी भी शादी समारोह सहित पूजा पंडालों में डीजे पर पूरी तरह प्रतिबंध है।जिसे लेकर हम सभी को मां सरस्वती की प्रतिमा की स्थापना कर पूजा अर्चना सादगी से करने की जरूरत है।प्रमुख करुणा सोनी ने कहा कि माननीय उच्च न्यायलय के निर्देशानुसार डीजे पर पूर्णतः प्रतिबंध किए जाने के बाद हम सभी को सम्मान करने की जरूरत है.कहा कि डीजे के बैगर भी सरस्वती पूजा धूम धाम से मनाया जा सकता है.थाना प्रभारी आकाश कुमार ने कहा कि पूजा के बाद आठ बजे रात्रि से पूर्व का प्रयोग किया जा सकता हैं।उन्होंने कहा कि सभी संस्थानों व पूजा पंडालों से प्रतिमा विसर्जन हर हाल मे संध्या से पूर्व विसर्जन करने की बात कही।कहा कि संस्थानों मे मौजूद कमिटी के लोग नशा पान करके विसर्जन मे शामिल ना हो।इस अवसर पर विससूत्री अध्यक्ष मंसूर अंसारी,रमना मुखिया दुलारी देवी,सिलिदाग मुखिया अनीता देवी,कर्णपुरा मुखिया अजीत कुमार पाण्डेय, मड़वनिया मुखिया स्वीटी वर्मा आदि ने संबोधित किया।मौके पर नागेंद्र सिंह,रामचंद्र राम,बुधन सिंह,विनोद विश्वकर्मा,अकलू साह,सहित कई लोग मौजूद थे।
138 total views, 1 views today
पटाखा दुकान विस्फोट में पांच की मौत: पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने जताया शोक, प्रशासन…
जायंट्स ग्रुप ऑफ गढ़वा के द्वारा स्थानीय खजूरी बिन टोला में कैलाश पर्वत पर ज़रुरतमंद…
*जिला ब्यूरो ग्रामीण सुनील कुमार की रिपोर्ट बिशुनपुरा(गढ़वा):- बिशुनपुरा प्रखंड मुख्यालय के कोचेया चक चक…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । गढ़वा जिले के गोदरमाना में पटाखे की…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण ' आत्मा' एवं…
दयानंद यादव (सब न्यूज कोर्डिनेटर हेड)खबर है गढ़वा जिला के कांडी क्षेत्र अंतर्गत दिन सोमवार…