रिपोर्ट -सुनिल कुमार (ग्रामीण जिला ब्यूरो)
विशुनपुरा। गढ़वा न्यू कलेक्ट्रेट भवन के सभागार में आयोजित बैठक में विशुनपुरा प्रमुख दीपा कुशवाहा ने विशुनपुरा प्रखंड के कई मुद्दे को उठाया। उन्होंने बैठक में कहा की पंचायती राज अधिनियम 2001 के तहत पंचायत कर्मियों पर नियंत्रण का अधिकार पंचायत समिति को है फिर भी कौन कर्मी या पदाधिकारी कब कहा हैं घर पर है की कार्यस्थल पर है की कोई बैठक में है पता नहीं होता । उन्होंने सांसद से आग्रह किया है की प्रखंड में कार्य करने वाले कर्मी /पदाधिकारी की अवकाश , ट्रांसफर की अंतिम स्वीकृति पंचायती राज से जुड़े अधिनियमों और पंचायत समिति से हो इससे जुड़े कुछ दस्तावेज मैं देती हूं।
कृषि विभाग से मामले को उठाती हुई कही की
हमारे प्रखंड के किसान दिन में बंदर और रात में नीलगाय के आतंक से परेशान हैं ।दिन में बंदर सैकड़ों की संख्या में आकर खपड़ा या शीट से बने घर को तोड़ फोड़ दे रहे है ।खेत में लगे सारे सब्जी और फल सफाचट कर जा रहे है तो रात में नीलगाय आकार फसल को खा रहे है या फिर रौंद दे रहे हैं। किसानों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। किसान खेती करने से डरने लगे है आतंक का वातावरण बन गया है । उन्होंने इस पर ठोस कदम उठाते हुए नीलगाय और बंदरों को पकड़कर चिड़िया घर और जंगली पार्क में भेजवाने का प्रबंध करने की मांग की है।
प्रखंड विभाग से मामले को उठाती हुई कही की
विशुनपुरा प्रखंड में पंचायत सचिव और एक कंप्यूटर आंपरेटर की अत्यंत आवश्यकता है। हमारे प्रखंड में मात्र दो पंचायत सचिव हैं उसमे से भी एक अभी एक महीने के लिए ट्रेनिंग में चले गए हैं ऐसे में एक पंचायत सचिव को पूरा ब्लॉक देखना है जो काफी कठिन है ।हर काम में दिक्कत होती है उसी तरह ब्लॉक में एक मात्र आंपरेटर है जिनको मनरेगा ,पेंशन ,कल्याण, मईया सम्मान योजना सब काम करना है जो कभी भी समय पर करना संभव नहीं है अतः एक कंप्यूटर और 3 पंचायत सचिव प्रखंड को दिया जाय।
स्वास्थ्य विभाग से मामले को उठाती हुई कही की विशुनपुरा प्रखंड को एक अच्छे एमबीबीएस डॉक्टर मिले हैं यह अच्छी बात है पर वह हॉस्पिटल में सेवा नही दे पा रहे है उनसे नगर हॉस्पिटल में काम लिया जा रहा है उन्हे विशुनपुरा में स्थाई किया जाय। हॉस्पिटल के बाउंड्री के अंदर एक पीपल का पेड़ है जिसमे लोगो के डेथ होने के बाद स्थानीय लोग घट टांगते है और इस कारण हॉस्पिटल का मेन गेट हमेशा खुला रखना पड़ता है । इससे कई तरह की समस्या हॉस्पिटल और आम ग्रामीण को भी उत्पन होती है इसलिए इस पीपल के पेड़ को बाउंड्री तुड़वाकर बाहर करने का आदेश दिया जाय मैं अपने फंड से पुनः इसे ठीक करा दूंगी।
108 total views, 3 views today
*नशा छोड़ मुख्यधारा में आये लोगों को एसडीएम ने किया सम्मानित**नशा से आर्थिक,शारीरिक व मानसिक…
पटाखा दुकान विस्फोट में पांच की मौत: पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने जताया शोक, प्रशासन…
जायंट्स ग्रुप ऑफ गढ़वा के द्वारा स्थानीय खजूरी बिन टोला में कैलाश पर्वत पर ज़रुरतमंद…
*जिला ब्यूरो ग्रामीण सुनील कुमार की रिपोर्ट बिशुनपुरा(गढ़वा):- बिशुनपुरा प्रखंड मुख्यालय के कोचेया चक चक…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । गढ़वा जिले के गोदरमाना में पटाखे की…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण ' आत्मा' एवं…