फोटो: विधायक से बात करते अजप्टा के लोग
विधायक ने मामले को विधानसभा में उठाने का दिया आश्वाशन
हुसैनाबाद से झारखंड दृष्टि संवाददाता यशवंत कुमार की रिपोर्ट
हुसैनाबाद/पलामू:
झारखंड के सीमांत प्रखंड हुसैनाबाद के शिक्षकों ने विधायक संजय कुमार सिंह यादव से पुरंदर बिगहा स्थित आवास पर मुलाकात की। आसन्न बजट सत्र के पूर्व वृत्ति उन्नयन एमएसीपी हेतु गुहार लगाई।अजप्ता के प्रखंड अध्यक्ष जुबैर अंसारी व सचिव निर्मल कुमार ने कहा कि राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष व तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के कार्यकाल में एकीकृत बिहार में 1994 में नियुक्त शिक्षक अभी तक एक ही वेतनमान में काम करने को विवश हैं। दीर्घ सूत्रता विभागीय नियमों के आलोक में ससमय प्रोन्नति नहीं मिल पाती है। प्रोन्नति मिलती भी है तो बहुत सारे शिक्षक वंचित रह जातें हैं।अभी तक बिहार की नियमावली ही झारखंड में प्रभावी है। लगभग दो तीन वर्षों पूर्व बिहार में सभी कोटि के शिक्षकों को एमएसीपी मिल गया।झारखंड में भी सभी विभागों व कल्याण विभाग पोषित विद्यालयों में शिक्षकों को मिल रहा है।अजप्टा के प्रदेश इकाई के आह्वान पर कई चरणों का आंदोलन भी किया गया है।अगस्त माह 2024 में आमरण अनशन तक किया गया था। इस प्रखंड के पांच शिक्षक राजभवन के समक्ष अनशन पर बैठे थे। उस अनशन में उन्होंने भी शिरकत कर हौसला अफजाई किया था। 16 अगस्त को अंतर्विभागीय बैठक भी हुई। बजट आकलन भी हो गया है लेकिन मंत्रिमंडल में नहीं आ सका है।शिक्षक नेताओं ने कहा कि इंडिया गठबंधन के मजबूत फोल्डर राजद है। हुसैनाबाद विधायक संजय कुमार सिंह यादव प्रदेश अध्यक्ष भी है। उनसे शिक्षकों की काफी उम्मीदें हैं।शिक्षकों की मांग पर विधायक ने कहा कि बजट सत्र में प्रश्न रखा गया है। वह पुरजोर तरीके से इस मामले को उठायेंगे।विधायक से मिलनेवालों में प्रखंड अध्यक्ष जुबैर अंसारी, सचिव निर्मल कुमार, कोषाध्यक्ष जितेंद्र राम ,प्रमोद पासवान, मनोज कुमार चौधरी, महेंद्र बैठा ,कृष्ण कांत सिंह सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे।
49 total views, 5 views today
*नशा छोड़ मुख्यधारा में आये लोगों को एसडीएम ने किया सम्मानित**नशा से आर्थिक,शारीरिक व मानसिक…
पटाखा दुकान विस्फोट में पांच की मौत: पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने जताया शोक, प्रशासन…
जायंट्स ग्रुप ऑफ गढ़वा के द्वारा स्थानीय खजूरी बिन टोला में कैलाश पर्वत पर ज़रुरतमंद…
*जिला ब्यूरो ग्रामीण सुनील कुमार की रिपोर्ट बिशुनपुरा(गढ़वा):- बिशुनपुरा प्रखंड मुख्यालय के कोचेया चक चक…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । गढ़वा जिले के गोदरमाना में पटाखे की…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण ' आत्मा' एवं…