संवाददाता दयानंद यादव( सब न्यूज़ कॉर्डिनेटर हेड)
कांडी थाना क्षेत्र में मैट्रिक की परीक्षा देने जा रहे एक परीक्षार्थी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई जबकि दो परीक्षार्थी गंभीर रूप से घायल हो गए घटना कांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत खरसोता पतीला मुख्य मार्ग पर सोनपुरवा एनआरबी ईट भट्ठा के करीब हुई है मिली जानकारी के अनुसार सेतो गांव से एक ही मोटरसाइकिल Jh03 Z 1125 स्प्लेंडर प्लस पर तीनों छात्र सवार होकर परीक्षा देने मझिआंव थाना मोरबे सेंटर पर जा रहे थे इसी दौरान मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर दुर्घटना हो गए लोगों ने बताया कि तेज गति होने के कारण मोटरसाइकिल लिए तीनों छात्र सड़क से कुछ नीचे गिरे हुए थे दुर्घटना की जानकारी मिलते हुए ग्रामीण एवं परिजन घटनास्थल पर पहुंचे सभी घायलों का परिजनों द्वारा मझिआंव सीएससी अस्पताल ले जाया गया जहां पर उपस्थित डॉक्टर विशाल कुमार मिश्रा के द्वारा सुल्तान अंसारी को मृत घोषित कर दिया गया जबकि घायल जयकुमार एवं लवकुश कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया इस संबंध में पूछे जाने पर जानकारी देते हुए डॉक्टर विशाल कुमार मिश्रा ने बताया कि सत बहिनी मोड़ के समीप हुईं तीनों युवा कांडी थाना क्षेत्र के सेतो गांव के निवासी बबलू बैठ के 16 वर्षीय पुत्र जयकुमार एवं वाल्मीकि बैठा के 16 वर्षीय पुत्र लव कुश सद्दाम अंसारी के 16 वर्षीय पुत्र सुल्तान अंसारी को मौके पर ही मृत्यु हो गई वहीं थाना प्रभारी अविनाश राज ने कहा कि सूचना मिलते ही एसआई अरविंद सिंह एवं वीरेंद्र पासवान को दलबल के साथ मौके पर भेजा गया मृतक के परिजनों के द्वारा शव को अपने घर सेतो ले लाया गया था वह दुर्घटना की जांच की जा रही है प्राप्त जानकारी के अनुसार तीनों युवक गरदहा जमा 2 हाई स्कूल मैट्रिक के छात्र थे तीनों युवक एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर उत्क्रमित उच्च विद्यालय मोरवे सेंटर पर मैट्रिक की हिंदी की परीक्षा देने के लिए घर से निकले थे
163 total views, 3 views today
*नशा छोड़ मुख्यधारा में आये लोगों को एसडीएम ने किया सम्मानित**नशा से आर्थिक,शारीरिक व मानसिक…
पटाखा दुकान विस्फोट में पांच की मौत: पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने जताया शोक, प्रशासन…
जायंट्स ग्रुप ऑफ गढ़वा के द्वारा स्थानीय खजूरी बिन टोला में कैलाश पर्वत पर ज़रुरतमंद…
*जिला ब्यूरो ग्रामीण सुनील कुमार की रिपोर्ट बिशुनपुरा(गढ़वा):- बिशुनपुरा प्रखंड मुख्यालय के कोचेया चक चक…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । गढ़वा जिले के गोदरमाना में पटाखे की…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण ' आत्मा' एवं…