0 0
जनता दरबार में डीलर की शिकायत मिलने पर उपायुक्त ने जांच कराने का दिया निर्देश - Garhwa Drishti

जनता दरबार में डीलर की शिकायत मिलने पर उपायुक्त ने जांच कराने का दिया निर्देश

Share
Read Time:6 Minute, 48 Second

गढ़वा जिले के विभिन्न क्षेत्रों से लोग अपनी समस्याओं को लेकर उपायुक्त के जनता दरबार में पहुंच रहे हैं, जहां उनकी समस्याओं को सुना जा रहा है। कुछ समस्याओं का तत्काल ही समाधान भी हो जा रहा है तो वहीं अन्य प्राप्त शिकायतों के निवारण के लिए उसे संबंधित विभाग के पदाधिकारियों के पास भेजा जा रहा है। उपायुक्त श्री रमेश घोलप के निर्देश पर समाहरणालय के सभागार 3 दिन सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन किया जाता है, जिसमें उपायुक्त ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू होते हैं।

आज के जनता दरबार में ग्राम करमडीह, पंचायत जाटा, प्रखंड- गढ़वा के रहने वाले रामकेश महतो समेत अन्य कई ग्रामीणों ने उपायुक्त से राशन देने में डीलर के द्वारा मनमानी किए जाने के संदर्भ में शिकायत की। उन्होंने बताया की डीलर के द्वारा प्रत्येक राशन कार्ड धारी से 2 केजी प्रति राशन कार्ड से राशन काट लिया जाता है एवं ग्रीन कार्ड धारी को एक माह के गैप के साथ राशन दिया जाता है। इतना ही नहीं उन्होंने उपायुक्त से उनके साथ आई फरियादी कलावती कुंवर का 11 माह से राशन नहीं मिलने से संबंधित शिकायत भी की। उक्त समस्याओं को देखते हुए उपायुक्त ने तत्काल ही प्रखंड विकास पदाधिकारी गढ़वा को स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को सर्वप्रथम सभी छूट हुए व्यक्तियों जिन्हें काफी समय से राशन नहीं मिला है उनका राशन दिलवाले, उसके बाद जांचोपरांत सत्यता पाए जाने पर डीलर के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए उसे बर्खास्त करने का निर्देश दिया।

जनता दरबार में अगले फरियादी हलिवंता कला, श्री बंशीधर नगर निवासी राजेश भुईया थे। उन्होंने अपनी बेटी अमीषा कुमारी के पथरी से इलाज के लिए राशन कार्ड में नाम जोड़ते हुए, आयुष्मान भारत के माध्यम से लाभ लेने का आग्रह किया। इसके साथ ही पिपरा कला गढ़वा निवासी बृजभूषण ने भी अपने और अपनी पत्नी के पेट और यूरिन से संबंधित बीमारी के इलाज के हेतु राशनकार्ड में नाम जोड़ते हुए आयुष्मान भारत के तहत गोल्डन कार्ड उपलब्ध करने की मांग की। इस पर उपायुक्त ने तत्काल ही जनता दरबार में बैठे जिला आपूर्ति कार्यालय के कर्मी को इस प्रकार के मामलों को प्राथमिकता देते हुए इनका नाम राशन कार्ड में जोड़ने का निर्देश दिया। आगे उन्होंने आपूर्ति व स्वास्थ्य विभाग को आपसी समन्वय के साथ काम करते हुए आगामी दो दिनों के भीतर उन्हें आयुष्मान भारत के तहत गोल्डन कार्ड उपलब्ध कराने की बात कही। 

जनता दरबार में एक अन्य फरियादी भवनाथपुर प्रखंड के श्रमिक मित्र थे। जिन्होंने उपायुक्त को अपनी समस्या से अवगत करते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश के हड़िया तहसील क्षेत्र से सन 1997 में मुक्त कराए गए गढ़वा जनपद के भवनाथपुर प्रखंड के बाल श्रमिकों के पुनर्वास के तहत सरकार के नियमानुसार सरकारी लाभ दिया जाना था, जो हमें अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है। उन्होंने बताया की हमारी जानकारी के मुताबिक 121 बंधुआ मुक्त मजदूर, जो अत्यंत गरीब है इस लाभ से वंचित हैं। उपायुक्त से उन्होंने पेंशन, राशन समेत अन्य सरकारी लाभ मुहैया करने की अपील की। इस पर उपायुक्त ने श्रम अधीक्षक के माध्यम से मामले की जांच करवाते हुए उन्हें नियमानुसार कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया। जनता दरबार में इसके अतिरिक्त पंचायत- टेहरी, प्रखंड- बड़गड़ निवासी बिन्को टोप्पो के द्वारा उनके पंचायत अंतर्गत मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं बनाए जाने जिससे अनेको विधवा महिलाओं का विधवा पेंशन से वंचित हो जाने संबंधी शिकायत की गई। जिस पर उपायुक्त ने जिला सांख्यिकी पदाधिकारी व संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी से मामले की जानकारी ली। जिसमें पाया गया कि तकनीकी खामियों के चलते यह समस्या उत्पन्न हो रही है, ऐसे में उपायुक्त ने राज्य स्तर से संपर्क साधते हुए जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया।

इसके अलावा जनता दरबार में भूमि विवाद से जुड़े मामले राशन कार्ड बनवाने, राशन कार्ड में नाम जोड़ने, आवास योजना का लाभ दिलाने समेत अन्य विषयों से जुड़े कुल 60 आवेदन प्राप्त हुए। उपायुक्त ने प्राप्त सभी आवेदनों को संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को अग्रसारित करते हुए इस संदर्भ में आवश्यक कार्रवाई कर नियत समयावधि के भीतर प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया। जनता दरबार में दिलजीत कुमार ने उपायुक्त को अपने हाथों से बनाया उनका स्केच भी भेंट किया।

 606 total views,  1 views today

About Post Author

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %

Recent Posts

बिजली पोल बदलने का काम जोर-शोर से,परेशान है लोग

अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…

14 hours ago

भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध माँग पत्र सौंपने का कार्य किया

भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…

14 hours ago

ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण

ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…

19 hours ago

तालाब से पंप की चोरी

अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…

1 day ago

युवती की संदेहास्पद स्थिति में शव बरामद

अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…

1 day ago

आनंद मार्ग आश्रम में करीब 100 जरूरतमंदों के बीच किया गया कंबल वितरण

विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…

2 days ago