डाल्टनगंज में गेम्स एंड बाइटस का हुआ भब्य शुभारंभ हुआ।
आज दिनांक 27 मार्च को डाल्टनगंज , पलामू को एक यूनिक और चिरप्रतीक्षित गेम्स और बाइट्स प्वाइंट का सौगात मिल रहा है।गेम्स और बाइट्स के प्रोपराइटर शशिकांत अग्रवाल और मेहुल सिंघानिया के अथक प्रयास के बदौलत यह सब मुमकिन हुआ है।उन्होंने इसकी शुरुआत का मकसद युवाओं के प्रती बढता रूझान और क्रेज देखकर इसका स्थापना किया गया जहां गेम्स और खाने के शौकिन को एक नया पडाव मिलेगा जहा लोग अपने व्यस्त समय मे भी खुद को रोमांचित कर सकते है।
आज दिनांक 27 मार्च दिन रविवार को पलामू विधानसभा व नगर निगम के महापौर आदरणीय श्रीमती अरूणा शंकर जी एवं उपमहापौर श्री राकेश कुमार सिंह उर्फ मंगल सिंह जी के संयुक्त रूप से इसका उद्घाटन धर्मशाला रोड स्थित गेम्स और बाइट्स दिन के समय लगभग 12:15 बजे किया ।विनोद प्रसाद अग्रवाल और बद्री नारायण सिंघानिया के अथक प्रयासों से यह सब कुछ संभव हो पाया है।
कार्यक्रम मे आए समस्त सम्मानित मिडिया बंधुओं का गेम्स और बाइट्स हार्दिक अभिनन्दन और स्वागत करता है।मुख्य रूप से कार्यक्रम मे गेम्स और बाइट्स के संस्थापक शशिकांत अग्रवाल और मेहुल सिंघानिया, सिमरन होरा, प्रगति सिंह, आनंद सिंघानिया इत्यादि उपस्थित रहे।
642 total views, 3 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…