गढ़वा जिला से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है जिसे सुन आप के उड़ जायेंगे होश… दो माह पहले दफन किया गया लड़की के क्षत विक्षत शव को निकाला गया बाहर…. प्रेमी प्रसंग में प्रेमी ने हत्या कर शव को जंगल में दफनाया
भंडरीया से सतेंद्र कुमार केशरी की रिपोर्ट
आईए जानते हैं खबर को विस्तार से…
गढ़वा जिला के भंडरिया थाना क्षेत्र में सीकरिया गांव के जंगल से 2 माह पहले का दफन किया गया छत विक्षत लड़की का शव को पुलिस ने कब्र से बरामद कर लिया है । प्रेम प्रसंग में लड़की की हत्या कर दी गई थी । आरोपी ने अपनी गुनाह छिपाने के लिए जंगल में शव को दफन कर दिया था ।
इसकी जानकारी देते हुए भंडरिया थाना इंस्पेक्टर लक्ष्मीकांत ने बताया कि नगनाहा गांव निवासी जेठू सिंह की पुत्री लक्ष्मी कुमारी के गायब होने के मामला उनके पिता द्वारा दर्ज कराई गई थी । भंडरिया पुलिस ने मृतक लक्ष्मी कुमारी के प्रेमी रिंकू कश्यप को गिरफ्तार कर लिया था। और उसे एक सप्ताह के अंदर लड़की को पता करने के लिए कहा था । एक सप्ताह बाद भी जब लड़की की पता नहीं चली तो पुलिस रिंकू कश्यप से गहराई से पूछताछ करने लगी । पुलिस की सख्ती के आगे रिंकू कश्यप ने अपना कबूल नामा को पुलिस के समक्ष स्वीकार किया । इसके बाद कब्र से क्षत-विक्षत शव को बरामद कर लिया गया।बताया जाता है कि रिंकू कश्यप भंडरिया अपने मामा के घर रहा करता था। रिंकू कश्यप को अपने प्रेमिका लक्ष्मी कुमारी के साथ वर्षों से संबंध था । मृतिका की एक डेढ़ वर्षीय बच्चा भी है । पुलिस ने उक्त बच्चे को उसके नाना के घर में भेजवा दिया। इस मौके पर उक्त अधिकारियों के अलावे भंडरिया थाना इंस्पेक्टर लक्ष्मीकांत, एसआई दीपक राणा, राजेश कुमार ,अशोक सिंह ,सुदामा पांडे, चौकीदार उपेंद्र कुमार, जितेंद्र कुमार ,अजय कुमार, प्रतिमा देवी, सहित कई पुलिस पदाधिकारी के लोग शामिल थे
1,148 total views, 2 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…