पत्नी पर था शक, पति ने गोली मारी,
पति को हुआ पत्नी पर शक और मार दी गोली, मृतका ने 15 दिन पहले दिया था बच्चे को जन्म। पत्नी के चरित्र पर शक हुआ और पति ने पत्नी के सिर पर मार दी गोली। दिल दहला देने वाली झारखंड के हजारीबाग से आई है। रोता बिलखता बच्चे को मृत शव के पास छोड़ भागा।
हजारीबाग में 25 मार्च को पत्नी की गोलीमार हत्या मामले में आरोपी पति को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले को लेकर पुलिस तफ्तीश कर रही थी, जिसमें मुख्य आरोपी मृतका के पति और उसकी सास को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हजारीबाग के बड़ा बाजार टीओपी के मल्लाह टोली में 25 मार्च को दिल दहलाने वाली घटना घटी थी। आरोप है कि पति ने पत्नी के सर पर गोली मार दी। पत्नी की हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया। आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने घटना में उपयोग लाई गई देसी पिस्तौल और एक मोबाइल भी जब्त कर लिया है।
बताया जा रहा है कि राजेश कुमार सोनकर को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था। इसी को लेकर 25 मार्च को सुबह पति ने पत्नी को गोली मार दी. मृतका ने 15 दिन पहले ही बच्चे को जन्म दिया था। आरोपी ने इस बच्चे को पत्नी के शव के पास ही छोड़ दिया था।
853 total views, 2 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…