प्रेमी के साथ मिलकर महिला ने किया पति की हत्या।
हत्या करने की ऐसी वारदात जिसे सुन आप हो जायेंगे हैरान। मोबाईल टॉवर में बिहार काम करने गए व्यक्ति को वही के महिला से प्यार हो गया। फिर प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या कर दी।
आइए जानते हैं खबर को विस्तार से…
प्यार में अंधी तीन बच्चो की मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर शव कुएं में डाल दिया। बताया जाता है कि पुलिस ने भागने के दाैरान दोनों को गोमो रेल्वे स्टेशन से गिरफ्तार किया है। प्रेमी गोमो का रहने वाला है। जबकि प्रेमिका का पति बिहार के कुदरा का निवासी है।
बताया जा रहा है कि गोमो का रहने वाला 32 वर्षीय अजय मालाकर मोबाइल टावर लगाने वाली कंपनी में काम करता है। वह 2018 में मोबाइल टावर लगाने के काम पर बिहार के कुदरा में था। इसी दाैरान 27 वर्षीय रीमा देवी से प्रेम हो गया। रीमा शादी-शुदा थी। अजय और रीमा पर इस कदर परवान चढ़ा कि दोनों ने कुदरा के एक मंदिर में शादी रचा ली। रीमा का पति अशोक ने सबकुछ जानते हुए चुप्पी साध ली।
चार महीने पहले रीमा को लेकर अजय बिहार के कुदरा से गोमो आ गया। रीमा अपने साथ 8 साल के बेटे ऋतिक कुमार को भी लाई। जबकि दो बच्चों को पति अशोक के पास ही छोड़ दी। रीमा का पति अपने बेटे ऋतिक से मिलने, दो दिन पहले गोमो आया था। अगले दिन वह अपने बेटे को लेकर कुदरा के लिए निकल गया। इसके बाद रीमा ने पति को रास्ते से हटाने के लिए साजिश रच दी। उसने पति को फोन लगाया। तब तक अशोक गया रेलवे स्टेशन पहुंच चुका था।
रीमा ने पति को अपनी बातों में फंसाया और बेटे को लेकर आने का अनुरोध किया। अशोक जब गोमो पहुंचा तो दोनों के बीच कहा-सुनी हुई। इसके बाद रीमा ने प्रेमी अजय के साथ मिलकर पति को मार डाला। शव को एक कुएं में फेंक दिया। उसके बाद दोनों भागने के दाैरान हरिहरपुर थाना की पुलिस ने दोनों को गोमो रेलवे स्टेशन से धर दबोचा।
पुलिस पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। आगे की कार्रवाई जारी है।
611 total views, 2 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…