मझीआंव(गढ़वा) रामनवमी पर्व को लेकर स्थानीय थाना परिसर में मंगलवार को शांति समिति की बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता अंचलाधिकारी सह कार्यपालक पदाधिकारी रामजी प्रसाद गुप्ता ने की जबकि संचालन एएसआई कंचन रजक ने किया। बैठक में दोनों समुदाय के दर्जनों गणमान्य लोगों ने भाग लिए। तथा इस अवसर पर निकलने वाली महावीरी झंडा जुलूस को सफल बनाने के लिए कई बिंदुओं पर लोगों से सुझाव दिए। इस दौरान निर्णय लिया गया कि निर्धारित समय सीमा के अनुसार कई अखाड़ों से गाजे-बाजे एवं प्राचीन हथियारों के साथ जुलूस निकलता आया है। मौके पर अंचलाधिकारी सह कार्यपालक पदाधिकारी रामजी प्रसाद गुप्ता ने कहा कि विभिन्न अखाड़े के लोग जुलूस निकालने के पूर्व अखाड़े समितियों का 11 सदस्यों का नाम पता और मोबाइल नंबर थाना में दर्ज कराने की बात कही। ताकि जुलूस का जिम्मेवारी लेते हुए सही ढंग से मॉनिटरिंग किया जा सके। और साथ ही जुलूस के दौरान गणमान्य व्यक्ति अपनी सहभागिता सुनिश्चित करेंगे। इन्होंने निर्धारित सड़क मार्ग से यह जुलूस निकालने का दिशा निर्देश दिए गए। कहा कि पर्व को लेकर शहर में खुले मांस की बिक्री पर प्रतिबंध रहेगा। और साथ ही जुलूस के दौरान बिजली आपूर्ति बंद करा दी जाएगी। इन्होंने रामनवमी त्यौहार शांतिपूर्ण एवं सौहार्द के साथ मनाने की अपील लोगों से किया। वही संचालन कर रहे कंचन रजक ने कहा कि जुलूस के दौरान किसी ने शरारती की तो वैसे लोगों को चिन्हित करते हुए सख्त कानूनी करवाई किया जाएगा। अंत में उन्होंने कहा कि अगर किसी तरह की अनहोनी घटना की सूचना मिलती है तो फौरन थाना को सूचित करें। ताकि तत्परता के साथ करवाई किया जाए। बैठक में मुख्य रूप से नगर पंचायत क्षेत्र के कार्यवाहक नगर पंचायत अध्यक्ष सुमित्रा देवी. सांसद प्रतिनिधि शोभा जयसवाल. राधा कृष्ण मंदिर के महंत बाबा केशव नारायण दास .अशोक कमलापुरी. डॉक्टर एसएन त्रिपाठी. शेख अमरुउद्दीन. सत्येंद्र सिंह. मंसूर खां. इंदल सिंह. गुड्डू शाह. मुखिया दिनेश सिंह. एसआई जमा खड़िया. मंगू राम. जएसआई चंद्रशेखर आजाद. शशी सिंह. चंद्रकांत दुबे एवं बसंत राम सहित कई गणमान्य एवं पुलिस पदाधिकारियों कर्मी उपस्थित थे।
649 total views, 1 views today
विशुनपुरा /प्रतिनिधिनवयुवक संघ के द्वारा राजकीय मध्य विद्यालय के मैदान मे क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल…
श्री बंशीधर (गढ़वा):श्री बंशीधर नगर निवासी जोखू प्रसाद की माता और पत्रकार शुभम जायसवाल की…
विकास कुमार मेराल : मैट्रिक की परीक्षा के लिए हासनदाग पंचायत के मुखिया फूलमंती देवी…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड के तिसरटेटूका पंचायत में बीडीओ सतीश भगत ने शुक्रवार को 50…
गढ़वा रंका विधानसभा में 2009 से 2019 की भांति सुचिता बहाल कराना ही प्राथमिकता :…