भवनाथपुर से संवाददाता जितेंद्र कुमार का रिपोर्ट
भवनाथपुर पंचायत समिति सदस्य सह झामुमो प्रखण्ड अध्यक्ष चन्दन कुमार ठाकुर के द्वारा राजकीय कन्या प्रथमिक विघालय भवनाथपुर को बस्ती स्थित मूल विद्यालय में शिफ्ट कराने को लेकर प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी भवनाथपुर को गुरुवार को आवेदन दिए जाने के बाद शिक्षा विभाग हरकत में आया। 24घंटा के अन्दर ही शुक्रवार को उपरोक्त बिघालय को भवनाथपुर बस्ती स्थित नए भवन में शिफ्ट कर पठन पाठन का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया। पंसस चन्दन को प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी राकेश कुमार ने विघालय शिफ्ट होने कि सूचना दूरभाष पर दी।मूल विघालय भवन में विघालय संचालित होने कि सूचना पर चन्दन ने दिनांक 6/4/22से होने वाला आमरण अनशन को स्थगित करते हुए उपरोक्त कार्य हेतु शिक्षा विभाग के सभी पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया है। चन्दन ने बताया कि कन्या प्राथमिक बीघालय नए भवन में शिफ्ट होने से छोटे बच्चो को लम्बी दूरी तय नहीं करना पड़ेगा। बच्चे सुगमता से विघालय में जाकर पठन पाठन कर पाएंगे। इस विघालय भवन के निर्मण कार्य भी हमारे आमरण अनशन के बाद ही हुआ था। इस में पठन पाठन भी हमारे आंदोलन के चेतावनी के बाद ही प्रारम्भ हुआ है।हमारे जनप्रतिनिधित्व जीवन का यह इतिहासिक कार्य है।इस विघालय से भवनाथपुर के कई ग्रामीणों की भावना जुड़ी हुई थी। विघालय शिफ्ट होने से ग्रामीणों एवं बच्चों में खुशी की लहर है।
445 total views, 2 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…