पलामू संसद बी डी राम क्षेत्र के आधार पर करते हैं काम पार्टी के कार्यकर्ता चुनाव के समय रात दिन एक करके अपने पार्टी संसद या विधायक को जिताने का काम करता हैं खास कर बीजेपी जैसे पार्टी के युवा सभी नवजवान मिल कर कड़ी मेहनत मशक्कत कर पार्टी को नई ऊंचाई प्रदान करते हैं स्थानीय लोग विकास कार्य के लिए हमलोग जैसे जमीनी कार्यकर्ता को पकड़ते हैं लेकिन सांसद पलामू के उदासीनता के कारण हम जैसे लोग स्थानीय विकास कार्य कराने में अक्षम रहते हैं क्योंकि बी डी राम जैसे स्थानीय सांसद व्यक्तिवाद और क्षेत्रवाद में हीं घिरे हुए हैं मैं अनुज कुमार चौधरी बिश्रामपुर ग्रामीण भारतीय जनता युवा मोर्चा का मंडल अध्यक्ष हु लेकीन सांसद के माध्यम से एक भी कार्य बिश्रामपुर प्रखण्ड में नहीं करा पाया हूं न उनके माध्यम से कुछ हुआ है सिगसिगी रेलवे स्टेशन पर जनहित हित में स्थानीय मांग को लेकर वहां के सैकड़ों ग्रामीणों ने विगत 21.09.2025 को धरना प्रदर्शन किया सिगसिगी -भीतिहारा सहित दर्जनों गांव के लोग अमृत भारत काल में भी कीचड़ में चलने के लिए बेबस हैं।लोग हम जैसे स्थानीय कार्यकर्ता से सवाल कर रहे हैं और जब हम उक्त कार्य के लिए संसद के पास जाते हैं तो क्षेत्र और व्यक्ति के नाम पर माननीय का रवैया ठीक नहीं रहता है।
जबकि सांसद पलामू अ. जा. रिजर्व सीट से आते हैं मेरा बिश्रामपुर प्रखण्ड अत्यधिक अनुसूचित एवं पिछड़ी जातियों का प्रखंड है फिर भी उक्त प्रखण्ड पर इनका कोई ध्यान नहीं है।
माननीय केंद्रीय पथ परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जी के विगत गढ़वा आगमन के दौरान बी मोड से सिगसिगी होते हुए बारुण बिहार तक जाने वाली सड़क को चौड़ी करन कराने का आग्रह माननीय सांसद पलामू से किया था लेकिन क्षेत्रवाद के चलते माननीय ने माननीय मंत्री जी के पास उक्त सड़क के विषय में प्रस्ताव ही नहीं दिया गया यदि माननीय सांसद का युवा कार्य कर्ता एवं क्षेत्र के प्रति यही रवैया रहा तो हम सभी युवा सांसद पलामू का प्रतिकार करते हैं।
झारखण्ड दृष्टि न्यूज़ पलामू जिला ब्यूरो चीफ सह प्रभारी लवकुश कुमार सिंह की रिपोर्ट