0 0
Read Time:3 Minute, 17 Second

पलामू संसद बी डी राम क्षेत्र के आधार पर करते हैं काम पार्टी के कार्यकर्ता चुनाव के समय रात दिन एक करके अपने पार्टी संसद या विधायक को जिताने का काम करता हैं खास कर बीजेपी जैसे पार्टी के युवा सभी नवजवान मिल कर कड़ी मेहनत मशक्कत कर पार्टी को नई ऊंचाई प्रदान करते हैं स्थानीय लोग विकास कार्य के लिए हमलोग जैसे जमीनी कार्यकर्ता को पकड़ते हैं लेकिन सांसद पलामू के उदासीनता के कारण हम जैसे लोग स्थानीय विकास कार्य कराने में अक्षम रहते हैं क्योंकि बी डी राम जैसे स्थानीय सांसद व्यक्तिवाद और क्षेत्रवाद में हीं घिरे हुए हैं मैं अनुज कुमार चौधरी बिश्रामपुर ग्रामीण भारतीय जनता युवा मोर्चा का मंडल अध्यक्ष हु लेकीन सांसद के माध्यम से एक भी कार्य बिश्रामपुर प्रखण्ड में नहीं करा पाया हूं न उनके माध्यम से कुछ हुआ है सिगसिगी रेलवे स्टेशन पर जनहित हित में स्थानीय मांग को लेकर वहां के सैकड़ों ग्रामीणों ने विगत 21.09.2025 को धरना प्रदर्शन किया सिगसिगी -भीतिहारा सहित दर्जनों गांव के लोग अमृत भारत काल में भी कीचड़ में चलने के लिए बेबस हैं।लोग हम जैसे स्थानीय कार्यकर्ता से सवाल कर रहे हैं और जब हम उक्त कार्य के लिए संसद के पास जाते हैं तो क्षेत्र और व्यक्ति के नाम पर माननीय का रवैया ठीक नहीं रहता है।
जबकि सांसद पलामू अ. जा. रिजर्व सीट से आते हैं मेरा बिश्रामपुर प्रखण्ड अत्यधिक अनुसूचित एवं पिछड़ी जातियों का प्रखंड है फिर भी उक्त प्रखण्ड पर इनका कोई ध्यान नहीं है।
माननीय केंद्रीय पथ परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जी के विगत गढ़वा आगमन के दौरान बी मोड से सिगसिगी होते हुए बारुण बिहार तक जाने वाली सड़क को चौड़ी करन कराने का आग्रह माननीय सांसद पलामू से किया था लेकिन क्षेत्रवाद के चलते माननीय ने माननीय मंत्री जी के पास उक्त सड़क के विषय में प्रस्ताव ही नहीं दिया गया यदि माननीय सांसद का युवा कार्य कर्ता एवं क्षेत्र के प्रति यही रवैया रहा तो हम सभी युवा सांसद पलामू का प्रतिकार करते हैं।

झारखण्ड दृष्टि न्यूज़ पलामू जिला ब्यूरो चीफ सह प्रभारी लवकुश कुमार सिंह की रिपोर्ट

About Post Author

Chandesh Raj

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *