केतार।प्रखंड क्षेत्र के मुकुंदपुर स्थित नरायणवन के सुप्रसिद्ध सूर्य मंदिर परिसर में छठ महापर्व की तैयारी अंतिम चरण में है।नरायण वन में वर्ष में छठ महापर्व के अवसर पर चैत्र माह एवं कार्तिक माह में भव्य मेला का आयोजन होता है।यहां छठ पर्व के अवसर पर झारखंड सहित सीमावर्ती राज्य उत्तरप्रदेश,मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़,बिहार के अलावा जम्मू कश्मीर तक के लोग आते है।नरायण वन में सच्चे मन से मांगी गई मुरादे श्रद्धालुओं की पूर्ण होती है।कार्तिक माह में लगने वाला छठ पूजा महोत्सव में लाखों की भीड़ होती है।यहां सुरक्षा व्यवस्था,स्वास्थ्य,पेयजल, लाइटिंग एवं पार्किंग की समुचित व्यवस्था होती है।यहां आए किसी भी श्रद्धालु को किसी भी प्रकार की परेशानी नही होती है।छठ पूजा के बाद 11 अप्रैल से 16 अप्रैल तक नरायण वन सूर्य मंदिर परिसर में भगवान सूर्य की प्रतिमा नव निर्मित भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा हेतु सूर्य सहस्त्रार्चन महायज्ञ का आयोजन किया जाना है।जिसकी लगभग लगभग सभी तैयारी पूर्ण कर ली गई है।नव निर्मित भव्य सूर्य मंदिर का रंग रोगन के साथ साथ यज्ञशाला भी बनकर तैयार है।यज्ञ समिति अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने श्रद्धालुओं से नरायण वन में छठ पूजा एवं महायज्ञ के अवसर पर आकर भगवान सूर्य का दर्शन कर अपने जीवन को धन्य करने की अपील किया है।इस मौके पर मंदिर निर्माण कमिटी अध्यक्ष योगेंद्र कुमार सिंह,सचिव रविकांत चंद्रवंशी, कोषाध्यक्ष नंदकिशोर प्रसाद उर्फ राजा प्रसाद,यज्ञ समिति अध्यक्ष अजय कुमार सिंह,सचिव संतोष कमलापुरी,कोषाध्यक्ष बुद्धि नारायण साह,उपाध्यक्ष सूरज चंद्रवंशी,रिशु सिंह,हिरामन प्रयास सहित कमिटी के सभी सदस्य उपस्थित थे।
740 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…