भाजपा जिला मिडिया प्रभारी रितेश चौबे ने झामुमो पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि माफिया राज के नाम से झामुमो के लोग घबरा जा रहें हैं गढ़वा विधायक सत्येन्द्र नाथ तिवारी ने पिछले दिनों कार्यक्रम में कहा था कि गढ़वा में गरीब जनता को लुटने नहीं देंगे इस पर झामुमो के लोग भारी घबराहट में दिख रहे हैं उन्होंने कहा कि माफिया के नाम पर झामुमो के लोग को क्यों बुरा लग रहा है यह जगजाहिर है गढ़वा में पिछले पांच जो हुआ है क्षेत्र की जनता देख चुकी है जब गढ़वा में परिवर्तन हुआ तो झामुमो के लोग छटपटाहट में गढ़वा विधायक सत्येन्द्र नाथ तिवारी पर टिप्पणी करने में लगे हुए हैं लेकिन यह सच है कि गढ़वा विधायक सत्येन्द्र नाथ तिवारी गरीब असहाय लोगों के लिए हमेशा खड़े रहने वाले विधायक हैं यह बात झामुमो के लोग पचा नहीं पा रहे हैं उन्होंने कहा कि झामुमो का बयान से यह साफ स्पष्ट हो रहा है कि झामुमो का सोच माफिया के साथ है झामुमो सरकार में माफिया राज चल रहा है यह बात जनता जान चुकी है गढ़वा में सत्येन्द्र नाथ तिवारी के बनने से शायद झामुमो के तथाकथित लोग को माफियागिरी में दिक्कत लग रहा है। लेकिन गढ़वा की जनता सब समझ चुकी है