गढ़वा जिले के पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार झा ने गुरुवार को श्री बंशीधर नगर थाना पहुंचे। यहां रामनवमी के त्यौहार को लेकर पुलिस के द्वारा क्या तैयारियां की गई हैं तथा आगे क्या किया जाना है इसकी समीक्षा थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार के साथ किया तथा त्यौहार को लेकर आवश्ययक दिशा-निर्देश दिया। इसकी जानकारी देते हुए आरक्षी अधीक्षक अंजनी कुमार झा ने बताया कि रामनवमी के त्यौहार को लेकर थाना स्तर पर पुलिस के द्वारा क्या तैयारियां की गई हैं इसकी समीक्षा किया। करीब 2 वर्ष बाद रामनवमी का त्यौहार मनाया जा रहा है। त्यौहार को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। इस दौरान शांतिपूर्वक रामनवमी का त्यौहार सभी लोग मनाएं तथा व्यवस्थित तरीके से जुलूस निकाला जाए। जिसमें कोविड-19 को लेकर सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन किया जाए। इसको लेकर पुलिस की क्या तैयारी की गई है। इसकी समीक्षा किया। लगातार त्यौहार को लेकर लोगों से संवाद स्थापित किया जा रहा है। त्यौहार को लेकर अभी तक पुलिस के द्वारा क्या किया गया है और आगे किया किया जाएगा इसकी समीक्षा किया। पहले से भी यहां का रिकॉर्ड पीसफुल रहा है। लोगों से अपेक्षा है कि सभी लोग शांतिपूर्ण भाईचारे के साथ रामनवमी का त्यौहार सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं। इस दौरान सरकार के द्वारा कोविड-19 से बचाव को लेकर जारी दिशा-निर्देशों का सभी लोग पालन करें। जुलूस में मास्क पहनकर व हैंड सैनिटाइजर के साथ ही लोग शामिल हों। मौके पर एसडीपीओ प्रमोद कुमार केशरी, पुलिस निरीक्षक राजेश कुमार, थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार, थाने के सभी पुलिस पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।
447 total views, 1 views today
Report By । Chandesh kumar patel खरौंधी। वसंत पंचमी के दूसरे दिन विद्या की देवी…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड के सभागार में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया…
बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट जनता दल यूनाइटेड के पूर्व जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश…
कैंसर से डरे नहीं जानकारी और बचाव ही इलाज है : डॉक्टर पातंजली गढ़वा :…
गढ़वा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम करेगी जांचगढ़वा के दीपुआं मुहल्ले में…
रिपोर्ट - चंदेश कुमार पटेल (न्यूज कोर्डिनेटर हेड) खरौंधी : वसंत पंचमी के दूसरे दिन…