कांडी प्रखंड से दयानंद यादव यादव की रिपोर्ट
गढ़वा जिला के कांडी प्रखंड अंतर्गत दिन गुरुवार को प्रसिद्ध पर्यटन स्थाल मंदिर पर छठ पूजा का आयोजन किया गया व कांडी प्रखंड क्षेत्र में विभिन्न स्थलों पर चैती छठ महापर्व का आयोजन किया गया छठ महापर्व अनुष्ठान के तीसरे दिन व्रतियों ने भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पण किए । प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सतबहिनी झरना तीर्थ में सूर्य मंदिर के सामने बने छठ घाट पर महा पूजन का भी आयोजन किया गया जहां पर दर्जनों छठ व्रतियों ने महापर्व किए । हिंदू धार्मिक न्यास बोर्ड के देखरेख में इस अनुष्ठान को पूरा किया गया धार्मिक न्यास बोर्ड के कार्यकारी अध्यक्ष अजय सिंह ने बताया कि व्रतियों की सुविधा के लिए समुचित व्यवस्था किया गया है ।जैसे कि पेयजल रोशनी व ध्वनि विस्तारक यंत्र भक्ति गीत बजाया जा रहा है। जिससे पूरी सतबहिनी तीर्थ झरना स्थल भक्ती वातावरण में गूंज उठा वहीं पलामू जिला के मोहम्मद गंज से चल के आए छठ व्रत करने सतबहिनी झरना तीर्थ पहुंची दो महिला व्रतियों ने वहीं पर रुक कर प्रसाद बनाया व पूजा अनुष्ठान में शामिल हुए उधर प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राचीन पोखरा स्थित सूर्य मंदिर के प्रांगण में भी चैती छठ पूजा का आयोजन किया गया गुरुवार को दर्जनों की संख्या में व्रती ने भक्ति गीत से पूरा वातावरण गूंज उठा वहीं छठ घाट व्रतियों की सुविधा के लिए छठ पूजा समिति के सदस्यों ने स्नान के लिए झरना लगाया था छठ घाट पर समुचित रोशनी की व्यवस्था की गई है ।
413 total views, 1 views today
Report By । Chandesh kumar patel खरौंधी। वसंत पंचमी के दूसरे दिन विद्या की देवी…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड के सभागार में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया…
बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट जनता दल यूनाइटेड के पूर्व जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश…
कैंसर से डरे नहीं जानकारी और बचाव ही इलाज है : डॉक्टर पातंजली गढ़वा :…
गढ़वा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम करेगी जांचगढ़वा के दीपुआं मुहल्ले में…
रिपोर्ट - चंदेश कुमार पटेल (न्यूज कोर्डिनेटर हेड) खरौंधी : वसंत पंचमी के दूसरे दिन…