राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन को लेकर जारी अधिसूचना के आलोक में जिला अंतर्गत आचार संहिता लागू किया गया है। आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- उपायुक्त, श्री रमेश घोलप की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। जहां उपायुक्त ने जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर की गई तैयारियों के संबंध में जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने बताया कि जिले में 3 चरणों क्रमशः दिनांक 14 मई को प्रथम चरण में रंका अनुमंडल में, दिनांक 24 मई को तृतीय चरण में श्री बंशीधर अनुमंडल में एवं दिनांक 27 मई को चतुर्थ चरण में गढ़वा अनुमंडल में मतदान संपन्न कराया जाएगा।
आगे उपायुक्त ने मतदान केंद्रों की जानकारी देते हुए कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत निकायों के निर्वाचन हेतु जिले में कुल 2448 मतदान केंद्र बनाए गए है। इनमें 670 मतदान केंद्रों को सामान्य, 1189 को संवेदनशील व 589 को अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की कैटेगरी में रखा गया है। जिले में कुल 20 प्रखंड अंतर्गत कुल 9,12,313 मतदाता है। इनमें 4,79,137 पुरूष मतदाता एवं 4,33,176 महिला मतदाता शामिल है। वही दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 17 हजार 559 है। विदित हो कि पिछले चुनाव की तुलना में इस वर्ष लगभग 93000 नए महिला मतदाताओं का नाम जोड़ा गया है जो अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगी।
निर्वाचन कार्य के सुचारू रूप से संचालन को लेकर जिले में गढ़वा अनुमंडल हेतु कृषि उत्पादन, बाजार समिति, गढ़वा, श्री बंशीधर नगर अनुमंडल हेतु राजकीयकृत उच्च विद्यालय प्लस टू नगर उंटारी तथा रंका अनुमंडल हेतु उच्च विद्यालय रंका को वज्रगृह एवं मतगणना केंद्र बनाया गया है। इसके अलावा जिले में कुल 12 कोषांगों का गठन किया गया है, जो निर्वाचन कार्य में अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं। जिले में 1950 निःशुल्क मतदाता हेल्पलाइन नंबर भी कार्यरत है, जिसकी मदद से लोग अपनी समस्याओं से जिला प्रशासन को अवगत करा सकते हैं।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- उपायुक्त श्री रमेश घोलप के अलावा निदेशक डीआरडीए- सह- जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री दिनेश सुरीन, अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा श्री राज महेश्वरम, अनुमंडल पदाधिकारी श्री बंशीधर नगर श्री आलोक कुमार व इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया के प्रतिनिधि मौजूद थे।
319 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…