कांडी प्रखंड से दयानंद यादव की रिपोर्ट
गढ़वा जिला के कांडी थाना अंतर्गत लमारीकला गांव में किडनी फेल होने से एक युवक की मौत होने से पूरा परिवार सहित पूरा गांव मातम में है परिवार पर दुखो का पहाड़ सा टूट पड़ा है ग्राम लमारीकला के स्व चंद्रदेव प्रजापति के बड़ा लड़का भोला प्रजापति जिनका उम्र लगभग 45 से 50 वर्ष के बीच था जो अपने परिवार में इकलौता परिवार को भरण पोषण करने वाले व्यक्ति थे जो किसी तरह से अपने परिवार को भरण पोषण कर रहे थे भोला प्रजापति लगभग तीन चार वर्ष पहले से किडनी खराब होने की शिकायत था अपना इलाज भेलोर से चला रहे थे लगभग तीन चार वर्षो से भेलौर से ही दावा चल रहा था अभी अपने परिवार में दो लड़का समेत एक पत्नी और और एक विधवा मां को छोड़ कर चल बसे एक लड़का और एक लड़की विवाहित है एक लड़का कुंवारा है बड़ा लड़का सुनील प्रजापति उम्र लगभग 25 वर्ष छोटा लड़का सुशील प्रजापति उम्र लगभग 15 वर्ष है जो अभी अविवाहित है भोला प्रजापति अभी दो तीन माह पहले भेलोर से आए थे इलाज कराकर और डॉक्टर सलाह दिए थे किए की एक दिन बिछ करके डायलिसिस कराना होगा तीन महीना पहले से लेकर अभी डायलिसिस पर जिंदा थे अभी बारह दिन पहले से डाल्टनगंज अस्पताल में भर्ती थे जहा आज उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई अभी लगभग शाम पौने पांच बजे शव उनका अपने घर पर पहुंचा जहा सैकड़ों लोग उनके घर पर शव की अंतिम दर्शन करने के लिए इंतजार में थे जो शव आने के बाद तुरंत पंडी नदी श्मशान घाट पर दाह संस्कार करने की तैयारी में लोग जुट गए उनका अंतिम संस्कार पंडी नदी में किया जाएगा ।
568 total views, 1 views today
विकास कुमार मेराल। सीओ यशवंत नायक ने बढ़ती ठंड को देखते हुए बुधवार को अहले…
विकास कुमार की रिपोर्ट मेराल। गढ़वा से भाजपा विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी ने मेराल के…
*"कॉफ़ी विद एसडीएम" में गढ़वा के व्यवसायियों ने की शिरकत**डीजे प्रतिबंध तथा अतिक्रमण विरोधी अभियान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । थाना क्षेत्र के कोरगा गांव निवासी प्रमोद…
कन्या विवाह एंड विकास सोसायटी आयोजित करेगी मेगा रक्तदान शिविरगढ़वा: कन्या विवाह एंड विकास सोसायटी…
विकास कुमार मेराल : प्रखंड सभागार में मंगलवार को पंचायत समिति तथा सुशासन सप्ताह को…