आज दिनांक 14/04/22 दिन बुधवार अनुमंडलीय दिव्यांग संघ अनुमंडलीय दिव्यांग संघ श्री बंशीधर नगर के कार्यालय परिसर में पनसाल्ला का उद्घाटन अनुमंडल दिव्यांग संघ के अध्यक्ष कमलेश बिहारी एवं वार्ड पार्षद रंजन कुमार उर्फ छोटू के द्वारा नारियल फोड़कर किया गया उद्घाटन के बाद उपस्थित दिव्यांग एवं आप लोगों को बतासा एवं नारियल खिलाकर पानी पिलाया गया कमलेश बिहारी ने कहा कि दूर देहात से आने जाने का रास्ता है जीपएवं टेंपो का ठहराव यहीं पर हैपर है गर्मी के दिनों में पानी पिलाना पुण्य का कार्य है मौके पर वार्ड नंबर 3 वार्ड के वार्ड पार्षद रंजन कुमार छोटू ने कहा यह बहुत ही पुण्य का काम है यह आगे भी निरन्तर चलता रहेगा सुदामा प्रसाद विजय राम जय प्रसाद उमेश पासवान मंगल हलवाई अरुण बिहारी छोटे लाल अमर महतो सूरज विश्वकर्मा संजय हलवाई गूडडू हलवाई आदि उपस्थित थे

Read Time:1 Minute, 26 Second