आज दिनांक 14 4022 को ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल नारायणपुर गढ़वा में अंबेडकर जयंती काफी धूमधाम से मनाया गया ज्ञात हो कि किसी भी राष्ट्रीय पर्व अथवा देश के महानायको उनके जन्मदिवस इत्यादि के अवसर पर इस स्कूल में बच्चों द्वारा अनेको कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे हैं इस अवसर पर बच्चों ने क्विज कंपटीशन डिबेट इत्यादि में भाग लिया जिसमें सानवी रिद्धि अवलिया तनुष्का प्राची अथर्व आशीष आराध्या अरनव गोल्डी आयु पीहू रानी आरुषि हर्षद सूरज आशीर् श्रेया ताईमां अनन्या श्रीयासराज सुनाक्षी इत्यादि बच्चों ने अंबेडकर जयंती के राष्ट्रीय परिदृश्य में महत्व को समझते हुए अपना एक से बढ़कर एक नूतन विचार व्यक्त किया मौके पर प्राचार्य कृष्ण कुमार ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि बच्चों को इस तरह का मंच उपलब्ध कराने से उनमें कई तरह की क्षमता का विकास होता है जिसमें बच्चों में वाद विवाद भाषण कौशल तार्किक सोचने की क्षमता अनुशासन इत्यादि सहित संपूर्ण मानसिक विकास होता है बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम की तैयारी में सभी शिक्षकों का जिसमें सुमित कुमार सोनी ममता टोपनो नेहा प्रीति अमित सोनी नम्रता तिर्की सूरज कुमार सत्यप्रकाश गोपाल कुमार भारती मेहता परमीत कौर अलका लकड़ा समर्पिता बोस अदृश्य मुखर्जी इत्यादि शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा जिसकी मौके पर उपलब्ध अभिभावकों द्वारा खूब प्रशंसा की गई
702 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…