पलामू सदर अनुमंडल ब्यूरो चीफ धर्मेन्द्र विश्वकर्मा की रिपोर्ट।
झारखण्ड पलामू :- पाण्डु प्रखंड के मुसीखाप पंचायत से श्रीमती श्वेता पाण्डेय मुखीया पद के लिए 02 मई 2022 दिन सोमवार को अपना दाखिला नामांकन पर्चा . समस्त मुसीखाप पंचायत वासी सादर आमंत्रित हैं अधिक से अधिक संख्या में पंचायत वासी शामिल होकर अपना आशीर्वाद प्रदान एवं नामांकन रैली को सफल बनाने की कृपा करें विदित हो कि श्वेता पाण्डेय युवा समाजसेवी पंकज पाण्डेय की भाभी है. पंकज पांडेय युवा समाजसेवी शिक्षित सुयोग कर्मठ मिलनसार सरल स्वभाव के व्यक्ति हैं कि न् त इतनी कम उम्र में अपने पंचायत के साथ -साथ प्रखंड स्तर पर भी काफी पकड़ बना चुके है. पंकज पाण्डेय इस चुनावी माहौल से पूर्व विगत कई वर्षों से अपने पंचायत वासियों के लिए घर- घर जाकर सुख- दुख में शामिल होते रहे हैं. युवाओं के लिए काफी चहेते बन चुके पंकज पाण्डेयजी आज अपनी पहचान की मोहताज नहीं है. एक सवाल के जवाब में समाजसेवी पंकज पाण्डेय ने कहा मेरा मकसद चुनाव जीतकर कुछ अलग करने का है. पंचायत स्तर पर शिक्षा का माहौल बने, हर घर में शिक्षा का दीप जले, पंचायत स्तर पर बेरोजगारी कैसे दूर हो इसके लिए पंचायत स्तर पर कुटीर उद्योग लगाकर बाहर से पंचायत मेंबर आने वाला घरेलू सामग्री पापड़, दाल, अगरबत्ती, साबुन, तौलियां, बैग, आदि जो नित्य दिन उपयोग की वस्तु है पंचायत स्तर पर तैयार हो ताकि घर बैठे हर महिला पुरुष आसानी के साथ इस में काम कर सके. इसके लिए हर संभव प्रयास करने की जरूरत है ताकि सामग्री भी कम दामों में अपने पंचायत में उपलब्धि हो सके एवं अपने पंचायत वासियों को रोजगार भी मिल सके. पंचायत स्तर पर हर हाथ को काम तभी मिल पाएगा जब ऊंची सोच एंव सही मार्गदर्शन बाला व्यक्ति पंचायत का कमान अपने हाथों में लेगा. सरकार से हर वह व्यवस्था पंचायत स्तर पर उपलब्ध होता है जिससे पंचायत का भला किया जा सकता है परंतु सरकार से मिले धन राशि का सदुपयोग कैसे हो, कैसे मेरा पंचायत आगे बढ़े, कैसे मेरे पंचायत वासियों का मान सम्मान बरकरार रहे, इसकेे लिए नई ऊर्जा एवं नए सोच रखने वाला नेतृत्व करता की जरूरत है. तभी जाकर समाज आगे बढ़ेगा एवं पंचायत एक आदर्श पंचायत कहलाएगा।
464 total views, 1 views today