क्रिकेटर महेंद्र सिंह धौनी की पत्नी साक्षी धौनी झारखंड में बिजली की कटौती को लेकर हैं नाराज, ट्वीट कर पूछा सवाल
बढ़ती गर्मी के चलते बिजली की खपत काफी बढ़ गई है और कहीं न कहीं बिजली की कटौती भी की जा रही है। इसका असर आम आदमी के साथ-साथ सेलिब्रेटी पर भी पड़ रहा है। महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी धोनी ने झारखंड में बिजली कटौती को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने राज्य में बिजली की कमी को लेकर सोशल मीडिया पर भी टिप्पणी की है।
साक्षी धोनी रांची में अपने फॉर्म हाउस पर रहती हैं। धोनी इस समय आईपीएल खेलने के लिए महाराष्ट्र में हैं। साक्षी ने ट्वीट करते हुए कहा कि एक करदाता के रूप में वह अपनी जिम्मेदारी अदा कर रही हैं लेकिन वह जानना चाहती हैं कि आखिर राज्य में बिजली को लेकर इतनी परेशानी क्यों है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘झारखंड के एक करदाता होने के नाते मैं यह जानना चाहती हूं कि यहां आखिर इतना बिजली संकट क्यों है? हम बिजली बचाने को लेकर अपनी भूमिका गंभीरता से निभा रहे हैं।’
हालांकि यह पहली बार नहीं है जब साक्षी ने राज्य में बिजली संकट पर ट्वीट किया हो। 19 सितंबर 2019 को ट्वीट किया था। साक्षी ने कहा था, ‘रांची में लोग रोजाना पावर कट का सामना कर रहे हैं। रोजाना 4 से 7 घंटे तक बिजली काटी जाती है। आज 19 सितंबर 2019 के दिन भी पांच घंटे से बिजली नहीं है। आज मौसम भी अच्छा है और कोई त्योहार भी नहीं है। मुझे उम्मीद है कि संबंधित विभाग द्वारा इस समस्या पर ध्यान दिया जाएगा। ‘
363 total views, 2 views today
Report By । Chandesh kumar patel खरौंधी। वसंत पंचमी के दूसरे दिन विद्या की देवी…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड के सभागार में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया…
बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट जनता दल यूनाइटेड के पूर्व जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश…
कैंसर से डरे नहीं जानकारी और बचाव ही इलाज है : डॉक्टर पातंजली गढ़वा :…
गढ़वा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम करेगी जांचगढ़वा के दीपुआं मुहल्ले में…
रिपोर्ट - चंदेश कुमार पटेल (न्यूज कोर्डिनेटर हेड) खरौंधी : वसंत पंचमी के दूसरे दिन…