खरौंधी से चंदेश कुमार पटेल कि रिपोर्ट
भावी जिला परिषद उम्मीदवार उपेंद्र दास ने हजारों ग्रामीणों के साथ गढ़वा जिला मुख्यालय में 27 अप्रैल को जिला परिषद उम्मीदवार हेतु अपना नमिनेशन फार्म भरे।
उपेंद्र दास ने सभी ग्रामीणों को विनती करते हुए बोले है कि एक बार मुझ पर विश्वास कर मेरे हक में मतदान करें और सभी प्रखंड वासियों को विश्वास पर खरी उतरूगा एवं विकास के लिए कड़ी मेहनत कर अपना पंचायत का नाम रौशन के साथ-साथ भ्रष्ट मुक्त घूसखोरी मुक्त एवं एक विकासशील पंचायत बनाऊंगा। वही अनिता कुमारी ने सभी ग्रामीणों को विनती करते हुए बोली है कि एक बार मुझ पर विश्वास कर मेरे हक में मतदान करें मैं सभी पंचायत वासियों को विश्वास पर खरी उतरूगी एवं प्रखंड के विकास के लिए कड़ी मेहनत कर अपना प्रखंड का नाम रौशन के साथ-साथ भ्रष्ट मुक्त घूसखोरी मुक्त एवं एक विकासशील प्रखंड बनाऊंगा।
351 total views, 1 views today