पांचवी पुत्री होने पर मां ने नवजात बच्ची को कचड़े में फेंका
बड़ी खबर गढ़वा से आई है जहां पांचवी पुत्री को जन्म देने वाली मां ने झाड़ी में नवजात बच्ची को फेंका , परिजन के फटकार के 1 घंटा बाद बच्ची को उठाकर मां सदर अस्पताल से हुई फरार
आईए जानते हैं खबर को..
गढ़वा सदर अस्पताल में शनिवार को एक माँ ने पांचवी पुत्री को जन्म देने के बाद उसे झाड़ी में फेंक दिया उक्त महिला को गढ़वा सदर अस्पताल में शनिवार को प्रस्व के लिए भर्ती कराया गया था। जहां उसने एक लड़की का जन्म दिया। इसके बाद जीएनएम द्वारा उसे सदर अस्पताल के वार्ड में जच्चा एवं बच्चा को पहुंचा दिया जहां उक्त महिला ने 1 घंटे बाद अपनी बेटी को लेकर झाड़ी में फेंक दिया। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद उक्त महिला की मां उसे डांट फटकार की । उसके बाद उसके बच्चे को लेकर गोपनीय ढंग से वहां से चली गई इस संबंध में बताया गया कि उक्त महिला गढवा शहर मे किराए के मकान में रहती थी जब वह प्रशव के लिए आई थी तो अपने साथ किसी परिजनों को लेकर नहीं आई थी।
पूछताछ के दौरान उसने किसी को कुछ नहीं बताएं यहां तक कि अपना मोबाइल नंबर एंव एड्रेस भी रजिस्टर में गलत दर्ज कराई है। जब यह घटना अस्पताल के लोगों को पता चला तो जीएनएम से लेकर चिकित्सक तक दंग रह गए एवं अस्पताल परिषद के झाड़ी में सभी लोग खोजबीन करने लगे लेकिन उससे पूर्व ही उसके परिजन उस बच्चे को लेकर चले गए थे।

Read Time:2 Minute, 3 Second