त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन, 2022 के निमित्त प्रतिनियुक्त पीठासीन पदाधिकारियों को आज गोविंद प्लस- टू उच्च विद्यालय, गढ़वा में प्रशिक्षण दिया गया।
द्वितीय तथा तृतीय मतदान अधिकारियों को मास्टर ट्रेनर के द्वारा दो पालियों में क्रमशः प्रथम पाली में पूर्वाह्न 11:00 से 1:00 बजे अपराह्न तक तथा दूसरी पाली में 2:00 बजे से 4:00 बजे अपराह्न तक प्रशिक्षण दिया गया। मौके पर प्रशिक्षण कोषांग से क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी संतोष गुप्ता मौजूद थे वहीं मास्टर ट्रेनर धर्मेंद्र कुमार के द्वारा द्वितीय तथा तृतीय मतदान अधिकारियों को उनके निर्वाचन कार्य संबंधी दायित्वों से अवगत कराया गया। प्रशिक्षण में मास्टर प्रशिक्षकों द्वारा द्वितीय तथा तृतीय मतदान अधिकारियों को मतदान दिवस की पूर्व संध्या, मतदान दिवस व मतदान के बाद के किए जाने वाले कार्यों की विस्तृत जानकारी दी गई। मतदान दिवस के लिए मतदान केंद्र पर सभी सदस्यों के समय पर पहुंचने, मतदाताओं के लिए बनाए गए अलग-अलग प्रवेश व निकास द्वार का इस्तेमाल किए जाने, दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान केंद्र पर आवश्यक सुविधाएं व्यवस्थित रखने समेत अन्य कार्यों के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई तथा इसका अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया।
372 total views, 1 views today
Report By । Chandesh kumar patel खरौंधी। वसंत पंचमी के दूसरे दिन विद्या की देवी…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड के सभागार में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया…
बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट जनता दल यूनाइटेड के पूर्व जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश…
कैंसर से डरे नहीं जानकारी और बचाव ही इलाज है : डॉक्टर पातंजली गढ़वा :…
गढ़वा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम करेगी जांचगढ़वा के दीपुआं मुहल्ले में…
रिपोर्ट - चंदेश कुमार पटेल (न्यूज कोर्डिनेटर हेड) खरौंधी : वसंत पंचमी के दूसरे दिन…