त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन, 2022 के निमित्त दिनांक 22 अप्रैल 2022 के कार्यालय आदेश के आलोक में गढ़वा जिला अंतर्गत गढ़वा, श्री बंशीधर नगर एवं रंका अनुमंडल क्षेत्रांतर्गत अवस्थित सभी मतदान केंद्रों में निर्वाचन प्रबंधन हेतु गश्तिदल दंडाधिकारी के रूप में पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। कतिपय दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों के द्वारा प्राप्त आवेदनों पर सम्यक विचारोंपरांत संशोधित सूची के अनुसार सेक्टर दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। संशोधित सूची के अनुसार उक्त अंतर्गत कुल 23 सेक्टर मजिस्ट्रेट मजिस्ट्रेट तथा 3 सुरक्षित सेक्टर मजिस्ट्रेट शामिल है।
गश्तिदल दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त सभी पदाधिकारी अपने समस्त दायित्वों एवं कर्तव्यों का सम्यक रूप से निर्वहन करते हुए तत्संबंधी वांछित प्रतिवेदन जिला पंचायत शाखा, गढ़वा को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। साथ ही कहा गया है कि दिनांक 22 अप्रैल 2022 के कार्यालय आदेश को इस हद तक संशोधित समझा जाए, शेष सभी शर्तें यथावत रहेंगी।
326 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…