गढ़वा जिला के खरौंधी प्रखंड अंतर्गत कस्तूरबा आवासीय विद्यालय शिशरी के समीप बन रहे पानी टंकी पर गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई। जिसका नाम सोमारु बैठा उम्र 44 वर्ष है। जहां स्थानीय लोगों एवं पुलिस प्रशासन सहित जनप्रतिनिधियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले का जायजा लिया। वही मृतक के परिजनों द्वारा बताया गया कि सोमारु बैठा एक मजदूर है वह मजदूरी कर के अपने परिवार का भरण पोषण करता था। जल नल योजना के तहत बन रहे पानी टंकी के निर्माण कार्य में मृतक एक सप्ताह से नियमित काम कर रहा था लेकिन गुरुवार की सुबह 80 फीट ऊंचाई के ऊपर चढ़कर वह काम कर रहा था तभी वह अचानक नीचे गिर गया। नीचे गिरने के पश्चात घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
वहां के लोगों के द्वारा बताया कि जुगाड़ बनाने के क्रम में वह ऊंचाई पर चढ़ा था जिससे सही सपोर्ट नहीं रहने की वजह से वह नीचे गिर गया। लोगों एवं जनप्रतिनिधियों का कहना है कि अगर पानी टंकी निर्माण कार्य में सेफ्टी बेल्ट लगाकर वह काम करता तो इस तरह की घटना नहीं घटती। वहां के जनप्रतिनिधियों में काफी आक्रोश है घटनास्थल पर पहुंचकर मुआवजा के लिए 11:00 बजे से धरना पर बैठे हैं लोगों ने संवेदन को घटनास्थल पर बुलाते हुए मुआवजे की मांग कर रहे हैं । लगभग 2:00 बजे घटनास्थल पर संवेदक ने कंपनी के वरीय अभियंता अगेन्द्र कुमार डीपीएम आलोक सिन्हा को भेजा। जहां ग्रामीणों जनप्रतिनिधियों एवं मजदूरों के बीच मुआवजे को लेकर वार्ता चल रही है मृतक सोमारू बैठा का शव घटनास्थल पर ही है। वही प्रखंड विकास पदाधिकारी गणेश महतो ने घटनास्थल पहुंचकर मृतक के परिजनों को सांत्वना दिया और साथ ही कहा कि सरकार द्वारा मिलने वाले परिवारिक लाभ एवं विधवा पेंशन दिलाने का आश्वासन दिया। मौके पर प्रमुख धर्मराज पासवान, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष राजेश कुमार रजक, उप प्रमुख गोरखनाथ चौधरी, विधायक प्रतिनिधि उपेंद्र दास, राहुल कुमार दुबे, महेंद्र साह, शिवकुमार प्रसाद यादव, श्यामसुंदर राम, उमेश जायसवाल, शंभू प्रसाद श्रीवास्तव सहित दर्जनों ग्रामीण घटनास्थल पर मौजूद थे।
1,202 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…