केतार।केतार प्रखंड से चंद्रावती देवी प्रमुख व शम्भू सिंह उप प्रमुख निर्वाचित हुए हैं।प्रखंड कार्यालय के सभागार में गुरुवार को प्रखंड प्रमुख एवं उपप्रमुख का चुनाव संपन्न हुआ।इसमें जिला मुख्यालय से प्रतिनियुक्त निर्वाची पदाधिकारी जिला परिवहन पदाधिकारी मनीष कुमार सिंह की देखरेख में चुनाव
प्रक्रिया संपन्न हुई।प्रमुख के चुनाव के लिए दो उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था।इनमें पाचाडुमर पश्चिमी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य चंद्रावती देवी एवं केतार पंचायत की पंचायत समिति सदस्य धर्मशीला देवी के नाम शामिल हैं।इसमें प्रखंड क्षेत्र के 7 पंचायत से विजयी 10 पंचायत समिति सदस्यों ने हिस्सा लिया।चंद्रावती देवी एवं धर्मशीला देवी दोनों उम्मीदवारो को पांच पांच मत मिले।जिससे दोनों उम्मीदवारों में टाई की स्थिति बन गई। निर्वाची पदाधिकारी सह जिला परिवहन पदाधिकारी मनीष कुमार सिंह के निर्देश पर लॉटरी लगाई गई। जिसमें चंद्रावती देवी प्रमुख निर्वाचित हुई व विजयी घोषित हुई।एवं निर्वाची पदाधिकारी ने उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान दिया।इसके बाद उप प्रमुख पद के चुनाव में तीन लोगों ने उम्मीदवारी प्रस्तुत की।इसमें बलिगढ़ पंचायत के पश्चिमी बीडीसी शम्भू सिंह परती पंचायत की बीडीसी रेशमा देवी व मुकुंदपुर पंचायत के बीडीसी अजीमा खातून उप प्रमुख पद के लिए नामांकन दाखिल किया। शंभू सिंह को पांच रेशमा देवी को 4 एवं अजीमा खातून को एक मत प्राप्त हुए। इस प्रकार शंभू सिंह 5 मत लेकर विजयी रहे।निर्वाची पदा धिकारी ने उप प्रमुख को विजेता का प्रमाण पत्र प्रदान किया।इस मौके पर 20 सूत्री सदस्य संजय कुमार सिंह,प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश मछुआ,थाना प्रभारी संतोष कुमार, पंकज सिंह,रामप्रसाद कमलापुरी,रविंद्र पासवान सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
458 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…