पलामू हुसैनाबाद प्रखंड अंतर्गत गांव नगरकोट निवासी समाजसेवी सह गायक अशोक कुमार चौधरी ने झारखंड प्रदेश के शिक्षा मंत्री श्री जगन्नाथ महतो को लिखा पत्र श्री चौधरी ने पत्र के माध्यम से कहां की अगर झारखंड प्रदेशमें शिक्षा में सुधार लाना चाहते हैं तो आवासीय शिक्षा नीति लागू करना अति आवश्यक है । पढ़ाई लिखाई के लिए माहौल की जरूरत होती है जो हमारे झारखंड प्रदेश के गरीब बच्चों को नहीं मिल पा रहा है। हमारी सरकार ने सभी बच्चों को किताब कपड़ा जूता खाना छात्रवृत्ति साइकिल तथा अन्य सुविधा दे ही रही है फिर भी झारखंड प्रदेश में शिक्षा में सुधार कहीं नहीं दिख रहा। श्री चौधरी ने कहा कि कक्षा 8 तक आवासीय विद्यालय बनाने की जरूरत है। श्री चौधरी ने यहां तक कह दिया कि, झारखंड प्रदेश के सभी गरीब बच्चों एवं झारखंड प्रदेश में नौकरी करने वाले पदाधिकारी तथा सभी जनप्रतिनिधियों के बच्चों को सम्मान विद्यालय में पढ़ने के लिए बाध्यता लागू होना चाहिए। तभी जाकर शिक्षा में सुधार किया जा सकता है। श्री चौधरी ने कहा कि मैं झारखंड प्रदेश के कुछ विद्यालयों का निरीक्षण किया, मैंने पाया कि कहीं भवन नहीं है कहीं शिक्षक नहीं है अन्य सुविधाओं नहीं रहने के कारण झारखंड में शिक्षा डूबने के कगार पर है। श्री चौधरी ने कहा कि झारखंड प्रदेश के माननीय शिक्षा मंत्री जी को चाहिए कि इस समस्या को अपने संज्ञान में लेकर झारखंड प्रदेश में आवासीय शिक्षा नीति लागू कराने के लिए त्वरित करवाई करने की पहल करने की अपील करे।
569 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…