केतार प्रखंड के बलीगढ़ पंचायत के ग्राम खोन्हर में मुखिया ललिता कुमारी एवं उनके पति समाजसेवी मनोरंजन प्रसाद गुप्ता के प्रयास से 100 केवी का ट्रांसफार्मर लगाया गया। जहां इसका शुभारंभ मुखिया ललिता कुमारी ने ट्रांसफार्मर का पूजा अर्चना कर किया वही बलिगढ़ पंचायत के मुखिया ललिता कुमारी ने बताया कि यहां के लोगों का पुराना माग था जो आज पूर्ण हुआ जो यहां पहले से ट्रांसफार्मर खराब हो गया था हम लोगों ने प्रयास कर यहां ट्रांसफार्मर लगवाने का काम किया है आगे इस तरीका से जहां भी हमारे पंचायत में आवश्यकता होगा हम अपने पंचायत के विकास करने के लिए तैयार है वहीं समाजसेवी मनोरंजन प्रसाद गुप्ता ने बताया कि यहां के लोग अंधेरिया में रहने पर विवश थे जो हमने पूरा प्रयास करके आज ट्रांसफार्मर लगवाने का काम किया है और हम लगातार अपने पंचायत में सेवा करते हैं और करने का काम करते रहेंगे
इस बीच उपस्थित मुखिया प्रतिनिधि मनोरंजन प्रसाद गुप्ता 20 सूत्री सदस्य छोटन कुमार सिंह उप मुखिया प्रतिनिधि आशीष पाल समाजसेवी रमेश राम सुशील यादव सामाजिक संगठन के अध्यक्ष पंकज यादव संस्थापक मनीष कुमार गुप्ता महेंद्र गुप्ता लल्लू शाह सिकंदर शाह मुकेश बैठा सहित सैकड़ों ग्रामीण जनता उपस्थित थे
1,323 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…