केतार थाना क्षेत्र के पाचाडुमर पंचायत सचिवालय मे प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश मछुआ के अध्यक्षता मे ग्राम सभा का आयोजन किया गया। इस ग्रामसभा मे सरकारी योजनाओं मे बैंकिंग जानकारी, साइबर क्राइमर से बचने हेतु उपाय,अंधविश्वास एवं डायन प्रथा जैसे समस्या पर विशेष जानकारी दी गई। प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश मछुआ ने बताया की साइबर क्राइम मेरे प्रखंड में तुल पकड़ लिया है।इससे बचने की आवश्यकता है,एक सप्ताह के अंदर प्रखंड के तीन लोग साइबर क्राइमर का शिकार होकर लाखो रु गँवा चुके है। उन्होंने लोगों से अपील किया है कि किसी भी अनजान व्यक्ति को राशन कार्ड में नाम जुड़वाने,केवाईसी करवाने,बैंक में आधार सीडिंग करने के लिए फोन के माध्यम से ओटीपी की मांग करता है, तो उसे नहीं दे। ओटीपी दे देने के बाद आपका खाता कभी भी खाली हो सकता है। वहीं थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि किसी भी अनजान व्यक्ति फोन के माध्यम से किसी प्रकार का पर्सनल इंफॉर्मेशन मांगता है तो उसे कदापि नहीं दे। हमारे समाज में व्याप्त अंधविश्वास जैसे कुप्रथा को समाप्त करने के लिए आगे बड़े एवं प्रशासन को साथ लेकर समाज में फैली डायन बिसाही अंधविश्वास जैसी कुरीतियों को जड़ से उखाड़ कर फेंकने में मदद करे। वही मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश मछुआ, थाना प्रभारी संतोष कुमार रवी, प्रमुख प्रतिनिधि सुरेंद्र प्रसाद कमलापुरी, मुखिया श्याम सुंदर बैठा, सुधीर ठाकुर, राम भजन प्रसाद, मुंशी चौधरी, चंदन कुमार, विजय बैठा सहित अन्य लोग मौजूद थे।
481 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…