डंडा प्रखंड कोयल नदी गाँव कोरटा घाट से अवैध बालू लदा दो ट्रैक्टर किया जब्त जबकि पुलिस को देखकर ट्रेक्टर चालक गाड़ी को छोड़ कर फरार हो गया पकड़े ट्रेक्टर पर डंडा थानेदार चुनु उरांव अवैध बालू लदा दोनों ट्रेक्टर को अपने हिरासत में ले लिया है और दोनों ट्रेक्टर को चालान काटकर करवाई के किये अवैध बालू खनन बिभाग गढ़वा जिला में भेज दिया अवैध बालू लदा ट्रेक्टर गाड़ी नंबर महिंद्रा B275D और गाड़ी नंबर apowertrac 439 है ट्रेक्टर दोनों गाड़ी मालिक का नाम आनंद महतो पिता बिक्रम महतो,,, गोलू महतो पिता अमरेश महतो गाँव थरिया झारनवा टोला के स्थानीय निवासी है डंडा थानेदार चुनु उरांव गढ़वा जिला खनन बिभाग और झारखण्ड सरकार पयजल मंत्री मिथलेश कुमार ठाकुर अवैध बालू डंडा प्रखंड कोयल नदी घाट गाँव कोर्टा अवैध बालू पड़ कितना खरा उतरती है और डंडा ग्रामीण का कहना है कि अवैध बालू आज से तक़रीबन दो से चार महीने से अवैध बालू दिन दहाड़े बालू बाहर में 4000 रु ,,, से 5000 रु में बेचा जा रहा ले किन बालू पर कोई रोक नहीं है पर डंडा के ग्रामीणों का इस बार डंडा थनेदार चुनु उरांव अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त किये है और कोयल नदी घाट गाँव कोर्टा बालू पर रोक लगाती है या पैसा पर बिक जाती है मैं गोपाल चौधरी कुछ दिनों में डंडा को ग्रामीणों को अपने न्यूज़ चैनल के माध्यम से देखा पायगे
714 total views, 1 views today