बालू माफियाओं पर कार्रवाई होते ही दिखा पूर्व विधायक का बिलबिलाहट – झामुमो
झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेताओं ने जिला कार्यालय में प्रेस वार्ता आयोजित कर पूर्व विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी पर जमकर हमला बोला। वक्ताओं ने कहा कि पूर्व विधायक विगत दिनों जिला प्रशासन द्वारा किए गए बालू माफियाओं पर कार्रवाई से बिलबिला उठे हैं। गढ़वा के सबसे बड़े बालू माफिया पर मुकदमा दर्ज होते ही इनके चेहरे पर शिकन साफ नजर आने लगा है और इसी घबराहट में वह मानसिक संतुलन खोकर कुछ भी अनाप-शनाप बकने लगे हैं। इन बालू माफियाओं के साथ उनका दशकों से संबंध है तथा बालू के अवैध खनन एवं उठाव में उनकी हिस्सेदारी पक्की रहती थी। जिला प्रशासन की करवाई ने उनका एवं उनके लोगों का रोजी-रोजगार बंद करा दिया है जिससे वह छटपटा गए हैं। कभी वह अवैध बालू उठाव बंद करने तो कभी अवैध बालू उठाव प्रारंभ करने की पैरवी करते नजर आ रहे हैं, इससे यह प्रमाणित होता है कि उनके बालू माफिया जिस तरह उन्हें सिखाते हैं वह ठीक वैसा ही भाषा बोलने का काम करते हैं। पूर्व विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी द्वारा मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर पर बेबुनियाद आरोप लगाए जा रहे हैं जिससे झामुमो कार्यकर्ताओं एवं आम जनता में आक्रोश का माहौल है। पूर्व विधायक के इन करतूतों के खिलाफ झामुमो कार्यकर्ता सड़क पर उतर कर इसका जवाब देंगे। पूर्व विधायक अपने आरोप को साबित करें अन्यथा उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा भी किया जाएगा।
पूर्व विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी की अनर्गल बयानबाजी बेबुनियाद, बेतुका एवं मनगढ़ंत है तथा हताशा, निराशा और कुंठा से ग्रसित प्रतीत होता है। ऐसा ही विकास कार्य चलता रहा तो वह बहुत जल्द उड़ीसा की राह पकड़ लेगें। झामुमो कार्यकर्ता पूर्व विधायक को चैलेंज करते हैं कि हिम्मत है तो बतौलाबाजी छोड़कर विकास पर चर्चा करें।
झूठ-फरेब एवं बतौलाबाजी के दम पर पूर्व विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी ने 10 साल तक गढ़वा को लूटने का काम किया, विधायक कोटा की 50 करोड़ की राशि सीधा डकार गए, इनके कार्यकाल में हुए सभी विकास योजनाओं में भारी मात्रा में भ्रष्टाचार हुआ। विधायक निधि से लेकर पूर्व विधायक के 10 साल के कार्यकाल के दौरान हुई सभी विकास योजनाओं में इनका कमीशन फिक्स था। गढ़वा की जनता जागरूक है और वह तुलनात्मक विश्लेषण से यह समझ चुकी है पूर्व विधायक अलकतरा घोटाला सहित तमाम भ्रष्टाचार में लिप्त थे। अब तिलदाग पंचायत की जनता मुखिया तक नहीं चुनेगी। आज मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों का शिलान्यास एवं उद्घाटन देखकर उनके लोग भी उनका साथ छोड़ दिया है, जिससे वह मानसिक रूप से विक्षिप्त हो गए हैं। झामुमो कार्यकर्ता उनके लिए रांची के कांके पागलखाना में उचित इलाज का व्यवस्था कराएंगे।
प्रेसवार्ता में जिलाध्यक्ष तनवीर आलम, सचिव मनोज ठाकुर, जिला प्रवक्ता धीरज दुबे, वरिष्ठ नेता ताहिर अंसारी, केंद्रीय समिति सदस्य अजय उपाध्याय, शरीफ अंसारी, विधायक प्रतिनिधि अशर्फी राम आदि मौजूद थे।
726 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…